परीक्षा शुल्क जमा न होने के चलते लटकी प्रेक्टिकल परीक्षा, छात्र परेशान जिम्मेदार मस्त
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्लायों के सेमेस्टर परीक्षा फार्म और परीक्षा शुल्क जमा नहीं होने के कारण प्रैक्टिकल परीक्षा भी लटक गई है। महाविद्यालयों से छात्रों की संख्या का आंकड़ा नहीं मिलने के कारण अभी तक परीक्षकों का नाम भी तय नहीं हो रहा है। जबकि शासन का निर्देश हैं कि सेमेस्टर परीक्षा और प्रैक्टिकल समय से कराकर उसका अंक विश्वविद्याल को समय से उपलब्ध करा दें।
सेमेस्टर परीक्षा के लिए आवेदन करने और फीस जमा करने के लिए 21 नवंबर की तिथि निर्धारित की गई है। मंगलवार को शाम तक परीक्षा फार्म और फीस आने का विश्वविद्यालय इंतजार करेगा। विश्वविद्यालय के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 21 नवंबर से प्रस्तावित थी। लेकिन परीक्षा तिथि नजदीक आने की बाद भी करीब 79 हजार छात्रों का परीक्षा फार्म और शुल्क जमा नहीं हो पाया था। जिसके चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा की तिथि में परिवर्तन कर दिया। परीक्षा तिथि बदलने के साथ ही 20 नवंबर तक परीक्षा फार्म और 21 नवंबर तक परीक्षा शुल्क विश्वविद्यालय में जमा करने की तिथि घोषित कर दी थी। नई तिथि के अनुसार अब परीक्षाएं 28 नवंबर से शुरू होंगी। अभी तक कितने छात्रों का परीक्षा फार्म और शुल्क जमा नहीं हुआ, इसकी जानकारी बुधवार को ही हो पाएगी। छात्र संख्या का डिटेल आने के बाद ही प्रैक्टिकल के लिए परीक्षकों की सूची तय हो पाएगी। परीक्षा विभाग भी इसी इंतजार में है कि छात्रों की संख्या का आंकड़ा मिल जाए तो प्रैक्टिकल के लिए परीक्षकों की सूची जारी की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह का कहना है कि काॅलेजों का परीक्षा फार्म आने के बाद प्रैक्टिकल के लिए नई तिथि जारी की जाएगी।
Comments
Post a Comment