इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद की बाजार में विश्वसनीयता जरूरी: प्रो. सी.के. द्विवेदी

“इंजीनियरिंग सिस्टम की विश्वसनीयता और स्टार्टअप की भविष्य की गुंजाइश” पर हुआ व्याख्यान

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विश्वेश्वरैया सभागार में शुक्रवार को दीक्षोत्सव के व्याख्यानमाला के क्रम में इंजीनियरिंग सिस्टम की विश्वसनीयता और स्टार्टअप की भविष्य की गुंजाइश विषयक व्याख्यान का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य वक्ता इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रो. सी. के. द्विवेदी ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ बनने के लिए कार्य को मन से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद को बाजार में बेचना है तो उसकी विश्वसनीयता का होना आवश्यक है। उन्होंने बीएलडीसी मोटर, लेजर गन मेथड, पावर डिवाइस, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम संबंधी उपकरणों की चर्चा की और घरेलू जीवन में उसके इस्तेमाल को बताया। इंजीनियरिंग विभाग के डीन प्रो. बीबी तिवारी ने इंजीनियरिंग में स्टार्ट को लेकर विस्तार से चर्चा की। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राजकुमार सोनी ने किया। इस अवसर पर प्रो. रजनीश भास्कर, डॉ. विक्रांत भटेजा, डॉ रीतेश बरनवाल, डॉ अजय मौर्य, डॉ दीपक सिंह शैलेश प्रजापति, श्याम त्रिपाठी, सुधीर सिंह, पूनम सोनकर, विशाल यादव, प्रीति शर्मा, पी सी यादव, संतोष त्रिपाठी, पारुल त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

ब्लाक प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर संशोधित कानून पर हाईकोर्ट की मुहर, जानें क्या दिया आदेश

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई