पीयू के दीक्षांत में गोल्ड मेडलिस्ट छात्रो की सूची में परिवर्तन से उठे सवाल,छात्रो में गुस्सा जानें जिम्मेदार कौन?


जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रशासन दीक्षांत समारोह की तैयारी में जुटा है। वहीं सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले गोल्ड मेडलिस्ट की सूची में विद्या परिषद और परीक्षा समिति के अनुमोदन के बाद परिवर्तन किया गया है। गड़बड़ी एजेंसी द्वारा की गई थी, जिसे लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं।
दीक्षांत समारोह में सम्मानित करने के लिए वर्ष 2023 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले स्नातक, परास्नातक के गोल्ड मेडलिस्ट की सूची तैयार की गई। सूची जारी करके विश्वविद्यालय ने आपत्ति भी मांगी थी। इसके बाद सूची में परिवर्तन हुआ। फाइनल सूची पर बैठक कर निर्णय किया गया। इस बार परीक्षा समिति, विद्या परिषद की बैठक हुई। इसमें सूची को अनुमोदित किया गया और सभी सूचीधारकों को लेटर भी विश्वविद्यालय ने जारी कर दिया। दर्शनशास्त्र में आदर्श वर्मा टीडी कॉलेज जौनपुर, राजनीति विज्ञान में श्वेता सिंह टीडी कॉलेज जौनपुर, संस्कृत में अंकित सिंह टीडी कॉलेज जौनपुर, समाजशास्त्र में दीपिका मिश्रा टीडी कॉलेज जौनपुर का नाम शामिल था। इसे परीक्षा समिति व विद्या परिषद ने अनुमोदन कर फाइनल कर दिया था। टीडी कॉलेज को जानकारी हुई तो छात्रों का विवरण तलाशा जाने लगा। तब पता चला कि जो सूची विवि ने जारी की है उनमें कोई संस्थागत छात्र नहीं है। इसके बाद टीडी कॉलेज ने आपत्ति दर्ज कराई कि यह पात्र छात्र नहीं है, चारों छात्र प्राइवेट हैं। एजेंसी की लापरवाही के चलते इनका परीक्षा समिति, विद्या परिषद से सूची का अनुमोदन हो गया। आनन फानन में बिना परीक्षा समिति विद्या परिषद को खबर दिए ही सूची में परिवर्तन किया गया। इसके बाद दर्शनशास्त्र में मडियाहूं पीजी कॉलेज के तोता मैना वर्डिकर, राजनीति विज्ञान में राष्ट्रीय पीजी कालेज सुजानगंज के शाह जैनिस कुमार, संस्कृत में टीडी कॉलेज की कामना पांडेय, समाजशास्त्र में अनुज पटेल रघुनंदन केसु किशन देव महाविद्यालय देवचंदपुर गाजीपुर का नाम पात्रता सूची में शामिल किया गया। उधर सूची से नाम बाहर किए जाने से छात्रों में नाराजगी है। बता दे गोल्ड मेडल सूची में अब स्नातक में छात्रों की संख्या 20 हो गई, जबकि स्नातकोत्तर में 48 हैं। इस बाबत परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह ने बताया कि मेडल सूची में परिवर्तन कर नई सूची जारी कर दी गई है।

Comments

Popular posts from this blog

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार