थाना बरसठी के अधीन नवीन पुलिस चौकी बरेड़ी एसपी के हाथो हुई उद्घाटित
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने थाना बरसठी क्षेत्र स्थित नवीन चौकी बरेड़ी का उद्घाटन पूजन अर्चन के साथ किया। चौकी बनने से अपराधों की रोकथाम में मदद मिलेगी तथा आस-पास की आमजनता को काफी सुविधा होगी, वो अपनी शिकायत चौकी में आकर कर सकेंगें, जिससे उनकी शिकायत का त्वरित निस्तारण हो सकेगा। चौकी थाना मड़ियाहूँ,मछलीशहर, सिकरारा व बरसठी के मध्य में स्थापित किया गया है, जिससे आस-पास होने वाली घटनाओं में त्वरित सहायता प्राप्त हो सकेगी।
पुलिस अधीक्षक ने ग्राम चौकीदारों को कम्बल वितरित किया तथा उन्हें क्षेत्र में होने घटनाओं व लाभप्रद सूचनाओं को पुलिस को देने हेतु बताया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ श्री चोब सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व सम्भ्रान्त व्यक्ति उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment