एनडीए का फैसला रहा तो सुभासपा के टिकट पर बृजेश सिंह गाजीपुर से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव- ओमप्रकाश राजभर


वाराणसी में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने माफिया और पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह के राजनीतिक भविष्य को लेकर शुक्रवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बृजेश सिंह को गाजीपुर से चुनाव लड़ाने का प्रयास कर रहे हैं। एनडीए का फैसला रहा तो बृजेश सिंह सुभासपा के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे। गौरतलब है कि सिकरारा नरसंहार कांड में बृजेश सिंह को जिला अदालत के बाद हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी दोषमुक्त किया है।
नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की छापेमारी पर ओपी राजभर ने कहा कि ईडी और सीबीआई स्वतंत्र संस्था है। कांग्रेस के कार्यकाल में ईडी और सीबीआई को काम नहीं करने दिया जाता था। आय से अधिक संपत्ति है तभी ईडी और सीबीआई गई है। पूर्वांचल राज्य अलग करने की मांग को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि पूर्वांचल को अलग राज्य बनाना हमारे पार्टी की शुरू से मांग रहा है। एनडीए की बैठक में हम इस बात को रखेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार