ननिहाल शादी में आयी 10 वर्षीय बच्ची की अधजली लाश मिलने से सनसनी, पुलिस छानबीन में जुटी


जौनपुर। थाना सरायख्वाजा क्षेत्र स्थित खानपुर अकबर गांव में ननिहाल शादी समारोह में शामिल होने आयी जनपद आजमगढ़ की 10 वर्षीया किशोरी की बीती रात हत्या कर अधजलि लाश मिलने से सनसनी व्याप्त है। 30 नवंबर गुरुवार की सुबह अधजली लाश घर से कुछ दूरी पर स्थित खाली पड़े प्लाट में फेंका मिला। पुलिस  टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य इकठ्ठा करते हुए शीघ्र मामले के खुलासे का दावा किया है। 
मिली खबर के अनुसार पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के थाना सिधारी क्षेत्र स्थित नरौली निवासी रिंकू सोनकर अपनी ससुराल खानपुर अकबर में अपने साले राधेश्याम सोनकर के यहां 28 नवंबर को सपरिवार शादी कार्यक्रम में आए थे। बुधवार की रात राधेश्याम सोनकर की पुत्री पूजा की शादी थी। परिवार के लोगों का कथन है कि रात में शादी के चलते किसी का रिंकू सोनकर की 10 वर्षीय पुत्री रागिनी की तरफ ध्यान नहीं गया। गुरुवार की सुबह नौ बजे तक जब रागिनी दिखाई नहीं पड़ी तो खोजबीन की जाने लगी। लेकिन कोई पता नहीं चला। लगभग दस बजे के आसपास घर के पास उत्तर तरफ लगभग 50 मीटर की दूर खाली जमीन पर रागिनी का शव देखा गया और सनसनी फैल गई। ग्रामीण जनो ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गये और सीओ सदर एसपी उपाध्याय तथा फील्ड यूनिट भी मौके पर पहुंच गई। रागिनी सोनकर की गर्दन, हाथ, कंधे, पैर सहित शरीर में कई जगह चोट मिले। दोनों हथेलियां, कंधा व सिर के कुछ हिस्से का बाल जला था। उसका एक जूता उसके पैर में था जबकि दूसरा गायब था। जूते के फीते से उसका गला कसा हुआ था। छानबीन के दौरान ननिहाल के पक्के मकान के दक्षिणी तरफ मामा के ही छप्पर में जली हुई लाश, टूटी चूड़ियां,जूता का फीता, राख सहित कई संदिग्ध वस्तुएं पाई गईं जिन्हें फॉरेंसिक टीम ने छानबीन के लिए कब्जे में ले लिया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन कर रही है। ग्रामीण जन बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसी घटना की संभावना जता रहे है।


Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील