जानिए सांसद श्याम सिंह यादव का 09 से 17 नवम्बर तक क्या है जौनपुर में कार्यक्रम
जौनपुर। सांसद श्याम सिंह यादव आज बुधवार 08 नवंबर को जौनपुर देर रात आने के बाद 9 नवंबर से अपने संसदीय क्षेत्र स्थित मियांपुर आवास पर जनता से मिलेंगे फिर 17 नवंबर को जौनपुर से दिल्ली चले जाएंगे। अपने जौनपुर प्रवास के दौरान 14 नवंबर को इंग्लिश क्लब में सूटिंग रेन्ज का उद्घाटन करेंगे। 16 नवंबर को सांसद एवं स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से 108 विद्यालयों के लिए मिनी लाइब्रेरी हेतु 22 लाख रुपए की लागत से पुस्तक वितरण कार्यक्रम शिया कालेज में करेंगे। इसके बाद फिर 17 नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र को अलविदा कहते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो जायेगे। इस आशय की जानकारी जरिए विज्ञप्ति सांसद के वयक्तिक सहायक ने दी है।
Comments
Post a Comment