अधिवक्ता एवं कांग्रेस नेता राज कपूर श्रीवास्तव का हृदयाघात के चलते निधन



जौनपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता राज कपूर श्रीवास्तव का बीती देर रात हृदयाघात के चलते निधन हो गया है उनके निधन की खबर वायरल होते ही शुभ चिन्तको सहित परिवार में शोक छा गया है। 
बता दें राज कपूर एक अधिवक्ता के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए आजीवन कांग्रेस से जुड़कर समाज की सेवा में लगे रहे अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत कांग्रेस सेवा दल से करते हुए कांग्रेस से जुड़े रहे कांग्रेस के टिकट पर नगर पालिका का चुनाव भी लड़े थे। 
उनके निधन की खबर मिलने के पश्चात कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार अरूण कुमार सिंह मुन्ना सहित अखिलेश श्रीवास्तव, इन्द्र भुवन सिंह, इन्द्र सेन श्रीवास्तव सहित बड़ी तादाद में कांग्रेस जनों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया है और कहा की राज कपूर श्रीवास्तव के निधन से समाज और कांग्रेस को एक बड़ी अपूरणीय क्षति हुई है। शोक प्रकट करने वालो का उनके आवास पर तांता लगा है।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार