सपा और कांग्रेस की तल्खी कम करने की कोशिश शुरू, अखिलेश ने अपने नेताओ को कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ बोलने से रोका


इंडिया गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का संदेश मुझे मिल चुका है। अब उसी के अनुसार काम होगा। उन्होंने कहा कि नेताजी और राम मनोहर लोहिया ने कहा है कि जब कांग्रेस बहुत कमजोर होगी, तो समाजवादियों को बुलाएगी, तब समाजवादियों को उसकी मदद कर देनी चाहिए। मैंने अपने नेताओं को कह दिया है कि वह किसी भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ बयानबाजी न करें।
सपा और कांग्रेस के बीच तल्ख बयानबाजी के सिलसिले को थामने के लिए कवायद शुरू हो गई है। इस मामले में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी बात की। उसके बाद सपा अध्यक्ष ने भी अपने नेताओं को कांग्रेस के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी न करने की हिदायत दी।
सपा के टीवी पैनलिस्ट आईपी सिंह ने एक्स के जरिये राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ जमकर निशाना साधे। उन्होंने राहुल गांधी को लेकर व्यक्तिगत टिप्पणियां भी कीं। इस वाक युद्ध में उतरते हुए सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे मनोज पांडे ने कहा कि भाजपा से लड़ने का काम सिर्फ सपा कर रही है, जबकि कांग्रेस भाजपा को बढ़ाने का काम कर रही है।बताते चलें कि शनिवार को दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व के बीच बात हुई। उसके बाद आईपी सिंह ने राहुल गांधी को लेकर किए आपत्तिजनक एक्स को डिलीट कर दिया।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई