विवाहिता की पीट-पीटकर पति और ससुर ने कर दी हत्या, लाश को घर में दफन कर हो गए फरार,जानें कैसे पुलिस हुई सूचित
जनपद आजमगढ़ के थाना महाराजगंज क्षेत्र में गुरुवार की रात को पति और ससुर ने मिलकर नव विवाहिता की हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को घर में दफनाकर फरार हो गए। शुक्रवार की सुबह पड़ोसियों को संदेह हुआ तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
महराजगंज थाना क्षेत्र के आराजी जजमन जोत गांव में गुरुवार को किसी बात से नाराज होकर नवविवाहिता अनीता (19) की उसके पति सूरज और ससुर गुलाब गोंड ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने उसके शव को घर के अंदर ही गड्ढ़ा खोदकर दफन कर दिया। इसके बाद दोनों घर में ताला बंद कर फरार हो गए। शुक्रवार की सुबह घर में ताला बंद देख ग्रामीणों को कुछ शक हुआ तो पुलिस को फोन के जरिए इसकी सूचना दे दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घर का ताला तुड़वाया। इसके बाद घर में दफन किए गए स्थान से विवाहित के शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका का मायका रौनापार थाना क्षेत्र के नई बस्ती में हैं। सूचना मिलते ही मौके पर मायके वाले भी पहुंच गए लेकिन कोई भी कुछ बता नहीं रहा है। अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।
Comments
Post a Comment