एनआईआरएफ रैंकिंग, नैक हेतु हो सार्थक प्रयासः प्रो बलराज चौहान


शोध की गुणवत्ता में करें सुधारः कुलपति

जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग तथा सेंटर फॉर रिसर्च इन स्कीम्स एंड पॉलिसिज (क्रिस्प) के मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग के अंतर्गत वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय तथा क्रिस्प के संयुक्त तत्वावधान में एनआईआरएफ रैंकिंग तथा नैक एक्रीडिटेशन विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बुधवार को कुलपति सभागार में किया गया । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय से संबद्ध पूर्व चयनित 28 महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं उनके प्रतिनिधि के साथ एनआईआरएफ रैंकिंग तथा नैक एक्रीडिटेशन में आवेदन की प्रक्रिया तथा उच्च रैंकिंग प्राप्त करने हेतु विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करना था । इसके साथ साथ प्रोजेक्ट फॉर एक्सीलेंस इन हायर लर्निंग एंड एजुकेशन इन यूपी (पीइएचएलइ – यूपी) में निहित उद्देश्यों को प्राप्त करने हेतु विमर्श किया गया ।
कार्यक्रम के शुरुआत में कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है जिसमें शिक्षा का स्तर, शोध की गुणवत्ता के अलावा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मानकों को भी पूरा करना है। कट पेस्ट वाले शोध बंद होना चाहिए । एक अच्छे महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में न केवल दुनिया भर के छात्र- छात्राएं प्रवेश लेते है अपितु हमारी राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था मजबूत होती है । उन्होंने समस्त महाविद्यालयों से अपील की कि वे आगामी एनआईआरएफ रैंकिंग तथा नैक एक्रीडिटेशन के लिए अपने महाविद्यालय को पंजीकृत करें तथा अच्छी रेटिंग व रैंकिंग प्राप्त करें ।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता प्रो बलराज चौहान, स्टेट लीड,  क्रिस्प ने कहा कि ऊप्र के आठ हज़ार महाविद्यालयों में किसी भी महाविद्यालय को एनआईआरएफ की रैंकिंग प्राप्त नहीं हुई है ,वहीँ दूसरी तरफ विश्वविद्यालय से सबद्ध पांच महाविद्यालयों में इन्क्यूबेशन केंद्र बने है पर गतिविधि नहीं के बराबर है । ऐसे में यह अत्यधिक जरूरी है कि समस्त महाविद्यालयों को एनआईआरएफ रैंकिंग तथा नैक अक्रीडीटेशन प्राप्त करने हेतु सार्थक प्रयास करना चाहिए जिसके लिए पीइएचएलइ – यूपी की योजना विकसित की गयी है ।
तत्पश्चात क्रिस्प संस्था से आये राहुल ने एनआईआरएफ के विभिन्न पैरामीटर पर विस्तार से बताया । उन्होंने एनआईआरएफ तथा नैक का अंतर समझाया तथा पुरातन छात्र से संपर्क, शिक्षक छात्र अनुपात, शोध प्रकाशन व प्लेसमेंट की दिशा में ज्यादा काम करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
इसके बाद क्रिस्प संस्था से आयीं दिव्या ने नैक के सातों क्राइटेरिया पर उपस्थित श्रोताओं के साथ चर्चा की तथा इसकी आवश्यकता एवं उपयोगिता को विस्तार से बताया। उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक महाविद्यालय के अपनी एक वेबसाइट होनी चाहिए ।
इससे पहले आईक्यूएसी समन्वयक प्रो. मानस पांडेय ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन एनआईआरएफ के नोडल अधिकारी प्रो. राम नारायण ने किया ।


इस मौके पर विश्वविद्यालय से संबद्ध  28  महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं उनके प्रतिनिधि गण उपस्थित थे। इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, प्रो अजय प्रताप सिंह, प्रो अविनाश पाथर्डीकर, प्रो रजनीश भास्कर, डॉ आशुतोष कुमार सिंह, डॉ गिरधर मिश्र, डॉ धर्मेन्द्र सिंह, प्रो सुधेश सिंह, प्रो जय कुमार मिश्रा, प्रो नूर तलत, समेत सुशील कुमार, पंकज, रोशन, श्वेता आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार