मुठभेड़ के साथ गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बदमाश ने बताया हत्या का असली कारण


जौनपुर। जनपद के थाना मड़ियाहूं क्षेत्र स्थित बारी गांव नेवादा गांव में गुरुवार की शाम अपनी आरा मशीन के बाहर खड़े संचालक जय प्रकाश सिंह को बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों में से एक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। दूसरे आरोपी को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
नेवादा गांव निवासी जय प्रकाश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह(45) का घर के बगल में ही आरा मशीन है। शाम 06 बजे वह अपने आरा मशीन के बाहर सड़क पर खड़े थे। इसी बीच एक बाइक पर सवार बगल के ही गांव महमदपुर के तीन युवक आए। किसी बात को लेकर विवाद करते हुए उन पर गोली चला दी। गोली दाहिने तरफ सीने में लगते ही वह गिर गए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भागने लगे। ग्रामीणों ने दौड़ाकर एक को पकड़ लिया। बाकी दोनों असलहा लहराते हुए फरार हो गए। परिजन व ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायल को नगर स्थित चिकित्सक के पास ले गए, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें वाराणसी ले जाया गया। देर रात उपचार के दौरान जय प्रकाश की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इस बाबत एडिशनल एसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आपसी रंजिश को लेकर गोली मारी गई है। मामले में एक को मौके से हिरासत में लिया गया है। घायल के परिजनों की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा ने बताया कि आपसी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। इस मामले में घटना के बाद ही एक आरोपी अभिषेक यादव उर्फ गोलू पुत्र सभाजीत यादव निवासी महमदपुर को गिरफ्तार कर लिया गया था । दूसरे आरोपी जिसका नाम भी अभिषेक यादव उर्फ पोलू पुत्र अच्छेलाल निवासी महमदपुर है को देर रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे पैर में दो गोली लगी है। उसका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। मुठभेड़ के साथ गिरफ्तार बदमाश ने अपने बयान में साफ बताया कि पुरानी एक रंजिश को लेकर हत्याकांड की घटना उपरोक्त को अंजाम दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय श्री कपिल देव मौर्य के भाई श्री कैलाश नाथ मौर्य विधिक सलाहकार, शशांक और मनीष चुने गए जिला संगठन मंत्री

रोज कि दिनचर्या बनाता जा रहा है कैंसर का मुख्य कारण

इस साल समय से पहले दस्तक दे रही है गर्मी ! किसाने को हो सकता भारी नुकसान.