विजय दसमी और दुर्गा पूजनोत्सव सम्पन्न कराने के लिए कानून व्यवस्था हेतु इन अधिकारियों की बतौर मजिस्ट्रेट हुई तैनाती
जौनपुर।जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने अवगत कराया है कि जनपद में दुर्गा पूजा एवं विजयदशमी, दशहरा पर्व के अंतर्गत मुख्य पर्व महाअष्ठमी, महानवमी एवं विजयदशमी (दशहरा) 15 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ होकर 24 अक्टूबर 2023 को विजयदशमी तक मनाया जाएगा।
जनपद के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न संस्थाओं, समितियां द्वारा जगह-जगह पंडाल बनाकर मॉ दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापित कर पूजन अर्चन प्रारंभ कर दिया गया है। स्थापना की तिथि से विसर्जन तक पण्डालों में विराजित, मॉ दुर्गा जी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की देर रात तक भारी भीड़ हो रही है। पर्व के अवसर पर नगर के विभिन्न स्थलों पर देर रात्रि तक दर्शनार्थियों की भीड़ एकत्रित होती है जिससे मार्ग में देर रात्रि तक आवागमन बना रहता है।
उक्त को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के अंतर्गत नगर क्षेत्र में नगर मजिस्ट्रेट व अपने-अपने तहसील क्षेत्र में उप जिला मजिस्ट्रेट एवं अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित पुलिस अधिकारी व थानाध्यक्षों के समन्वय स्थापित करते हुए शांति एवं विधि व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट ने नगर मजिस्ट्रेट जे.आर. चौधरी, मोबाइल नंबर 9454417107 को निर्देशित किया है कि अपने संपूर्ण क्षेत्र में शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने एवं भ्रमणशील रहकर अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे। गोमती नदी विसर्जन घाट में अतिरिक्त उप जिलाधिकारी द्वितीय लाल बहादुर मोबाइल नंबर 9415160264 को तैनात किया जाता है जो भ्रमणशील रहकर तैनात पुलिस अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर शांति एवं विधि व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
इसी प्रकार अहियापुर से सुतहट्टी चौराहा के लिए तहसीलदार सदर सौरभ कुमार, सुतहट्टी चौराहा से कोतवाली चौराहा तक नायक तहसीलदार शहर अजीत कुमार जायसवाल, कोतवाली चौराहा से चहारसू चौराहा तक नायब तहसीलदार खपराहा अभिनव सिंह, चहारसू चौराहा से शाहीपुल तक नायब तहसीलदार रारी विक्रम पासवान को तैनात किया गया है। इसके साथ ही विभिन्न स्थलों पर सहायक सांख्यिकी अधिकारियों को तैनात किया गया है जो भ्रमणशील रहकर तैनात पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर शान्ति एवं विधि व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे साथ ही विभिन्न स्थानों पर मजिस्ट्रेट के रूप में जिला स्तरीय अधिकारी एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारी तैनात किए गए हैं।
अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान मोबाइल नंबर 9454417649 अपने निकट पर्यवेक्षण में उक्त अवसर पर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे एवं अपर जिला अधिकारी भू एवं राजस्व गणेश प्रसाद सिंह मोबाइल नंबर 9454417140 मूर्ति विसर्जन स्थल के प्रभारी होंगे जो वहां पर रहकर शांति एवं विधि व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
Comments
Post a Comment