दूधियां की डन्डे से पीट-पीटकर जानें क्यों कर दी गई हत्या, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी


शहर कोतवाली क्षेत्र के फाक्सगंज के पास गुरुवार को दिनदहाड़े डंडे से वार कर दुधिया की हत्या कर दी गई। परिजनों ने पट्टीदारों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। साथ ही मौके पर ही शव रखकर नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरी ओर परिवार के लोगों का कहना है हत्यारोपियों के खिलाफ पूर्व में भी करंडा थाने में शिकायत की गई थी। लेकिन, कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई।
करंडा थाना क्षेत्र के बक्शा मैनपुर निवासी सिंहासन यादव (32) का पट्टीदारों से विवाद चल रहा है। एक दिन पहले भी खेत में पाइप से पानी ले जाने को लेकर विवाद हुआ था। इसके पहले भी दोनों पक्षों में कई बार विवाद हो चुका है। मामला थाने तक भी पहुंचा। लेकिन, पुलिस ने घटना को लेकर इतनी गंभीरता नहीं दिखाई। वहीं, रोज की तरह सिंहासन यादव बाइक से दूध बेचने गांव से गाजीपुर आए थे। दूध बेचने के बाद वापस घर जा रहे थे। आरोप है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के फाक्सगंज के पास पहले से घात लगाए पट्टीदारों ने डंडे से सिर पर वार कर दिया, जिससे गिरकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन पहुंच गए और शव को वहीं रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग हैं कि नामजद हत्यारोपी पट्टीदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जाए। वहीं, सूचना पर सीओ सिटी गौरव कुमार भी पहुंच गए हैं और प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने में लगे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार