फिर मुठभेड़ में दो बदमाशो को पुलिस ने कर लिया है गिरफ्तार
जौनपुर। थाना खुटहन,शाहगंज एवं सरपतहा थाने की संयुक्त टीम ने एक मुठ़भेड़ में 02 अन्तर्जनपदीय शातिर अपराधी गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तमंचा कारतूस मोबाइल व गांजा बरामद करते हुए विधिक कार्यवाई किया है। मुठभेड़ के दौरान दोनो बदमाशो के बायें पैर में गोली लगने की पुष्टि की है।
इस सम्बन्ध में पुलिस विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार डाॅ. अजय पाल शर्मा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष खुटहन योगेन्द्र सिह मय हमराह व थाना प्रभारी शाहगंज आदेश कुमार त्यागी मय हमराह व थानाध्यक्ष सरपतहा बिनोद कुमार सिह मय हमराह के द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान दो अन्तर्जनपदीय शातिर अपराधी को 30 अक्टूबर की भोर 03.30 बजे लक्ष्मी मोड़ से आगे 500 मीटर ग्राम सुइथाखुर्द से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। बदमाशो की शिनाख्त अमजद शेख पुत्र अनवर शेख निवासी पटैला थाना खुटहन और सारिक पुत्र सलाउद्दीन निवासी पटैला थाना खुटहन के रूप में हुई है। घायल अभियुक्तो को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्तों के पास से तमंचा कारतूस व गांजा बरामद हुआ है। बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने दोनो बदमाशो के अन्तर्जनपदी बताया तो जरूर लेकिन अपराधिक इतिहास नहीं बताया है।
Comments
Post a Comment