एसपी ने फिर थानाध्यक्षो के स्थानांतरण का चलाया डन्डा, जानें किसका कद घटा और किसका बढ़ा रूतबा


जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने एक बार फिर कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के नाम पर तीन निरीक्षकों और दो उप निरीक्षकों का तबादला करते हुए तत्काल नयी तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है।
स्थानांतरण के इस क्रम में पहली गाज थानाध्यक्ष खुटहन पर गिरी एक रात पूर्व दो बदमाशो को मुठभेड़ के साथ गिरफ्तार करने के इनाम के तौर पर निरीक्षक योगेंद्र सिंह को थाना खुटहन से हटाकर साइबर सेल का प्रभारी बना दिया है। जबकि निरीक्षक उदय प्रताप सिंह को थाना मीरगंज से थाना प्रभारी तेजी बाजार बनाया गया है। निरीक्षक देवेंद्र सिंह पुलिस लाइन से थाना प्रभारी निरीक्षक  मीरगंज की जिम्मेदारी देदी है। थानाध्यक्ष तेजी बाजार राम प्रवेश कुशवाहा को प्रभारी मॉनिटरिंग सेल बना  दिया गया । थाना लाइन बाजार की अधीनस्थ पुलिस चौकी चौकियां धाम प्रभारी रोहित मिश्रा को थानाध्यक्ष खुटहन बना दिया गया है। सभी स्थानांतरित निरीक्षक और उप निरीक्षक को तत्काल अपने नये तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का हुक्म दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,

खुटहन में तीन युवतियों के अपहरण का मामला, चार आरोपियों पर केस दर्ज