पीईटी की परीक्षा में ब्लूटूथ के जरिए नकल करते पकड़ा गया जौनपुर का परीक्षार्थी हुई एफआईआर दर्ज
प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) में रविवार को ब्लूटूथ लेकर परीक्षा देने पहुंचे एक परीक्षार्थी को केंद्र व्यवस्थापक ने पकड़ लिया। जिसके बाद उसे रेस्टीकेट करते हुए आयोग को सूचना दे दी गई है। इसी केंद्र पर एक दिन पहले बिहार का एक सॉल्वर भी गिरफ्तार किया गया था।
राणा प्रताप पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डीके त्रिपाठी ने बताया कि रविवार को प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा की प्रथम पाली में आयुष सिंह यादव पुत्र अच्छे लाल यादव निवासी मड़ियाहूं जौनपुर रोल कक्ष संख्या 17 में परीक्षा दे रहा था। चेकिंग के दौरान उसके पास से कक्ष निरीक्षक डॉ. रमाकांत तिवारी, सीमा कुशवाहा, बृजेश प्रताप सिंह, विपिन सिंह ने ब्लूटूथ पकड़ा। इसके बाद आयुष को अनुचित साधन प्रयोग करने के कारण रेस्टिकेट कर दिया गया और इसकी सूचना आयोग को भी दे दी गई है।
इसी केंद्र पर में शनिवार को पीईटी की दूसरी पाली की परीक्षा में अनुराग सोनकर पुत्र नन्हेलाल सोनकर निवासी कुसियन जौनपुर के स्थान पर एक सॉल्वर को पकड़ा गया था जिसकी पहचान प्रमोद कुमार पुत्र कुलदीप प्रसाद यादव निवासी मंझगांवा थाना नवादा जिला सिरदाला बिहार के रूप में हुई। जिसके खिलाफ कोतवाली नगर में केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
Comments
Post a Comment