सौ रुपए के विवाद में डन्डे से पीट पीट कर हत्या ,अब पुलिस एफआईआर दर्ज जांच पड़ताल में जुटी



जनपद मिर्जापुर स्थित अदलहाट थाना क्षेत्र के भोरमार माफी गांव में सोमवार की रात को 100 रुपये को लेकर बच्चों के विवाद में एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति के सिर में डंडे से प्रहार कर हत्या कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
अदलहाट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भोरमार माफी में बच्चों के पैसे के लेन-देन के विवाद में दो पक्षों अचानक मारपीट हुआ । मुंशी राम का पुत्र 100 रुपये लेकर बिस्कुट लेने गया था। दुकान के पास एक लड़के ने उसका पैसा छिन लिया। मुंशी राम का पुत्र घर जाकर सारी बात बताया। मुंशी राम पैसा छिनने वाले लड़के के पास आया तो उसके पिता से विवाद हो गया। विवाद में विपक्षी द्वारा मुंशी राम (40) पुत्र सोनू राम  के सिर पर डण्डें से प्रहार कर दिया गया। जिससे चोट लगने से मुंशी राम घायल हो गए। परिजनों द्वारा मुंशी राम को अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी । सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष अदलहाट राजकुमार सिंह व पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर व मृतक के भाई से प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक  कार्रवाई की जा रही है । एसपी नक्सल ओपी सिंह ने बताया कि बच्चों के विवाद में डंडे से प्रहार किया गया। जिसमें घायल की मौत हो गई। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद