शटडाउन लेकर खम्भे पर विद्युत लाइन बना रहा अचानक आया बिजली चपेट में और हो गई मौत परिजन एफआईआर पर अड़े
जौनपुर। विद्युत विभाग के उपकेंद्र में तैनात सब स्टेशन ऑफिसर यानी एसएसओ की बड़ी लापरवाही सामने आई है। लापरवाही के कारण एक संविदा लाइनमैन की सोमवार की सुबह ही करंट लगने से मौत हो गई। परिवार के लोगों ने हंगामा करते हुए एसएसओ पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग किया। मौके पर एसडीएम, सीओ परिजनों को समझाने में जुटे हैं।
सिकरारा थाना क्षेत्र के खपरहांं गांव निवासी 35 वर्षीय पंकज उपाध्याय पुत्र दिनेश उपाध्याय विद्युत विभाग में संविदा पर लाइनमैन का काम करते थे। जिस लाइन पर वह काम करते थे उसके वह प्रमुख थे। सुबह करीब साढ़े सात बजे किसी का फोन आया कि लाइन खराब है। इसपर वह सब स्टेशन पर में तैनात एसएसओ को फोन करके शड डाउन लिया और खंभे पर चढ़कर बनाने लगा। इसी दौरान आपूर्ति बहाल हो गई और करंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जाने लगी तो परिवार के लोगों ने रोक दिया। उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की। एसडीएम आर पुंडीर और सीओ एसपी उपाध्याय मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा रहे हैं।
Comments
Post a Comment