माइनोरिटी वेलफेयर सोसायटी ने स्व. मिर्जा दावर बेग को अर्पित की श्रद्धांजलि


जौनपुर। शाही ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा दावर बेग की मृत्यु पिछले हफ्ते हो गई थी वह शहर ही नही जिले से लेकर प्रदेश स्तर पर एक अपने एक अलग व्यक्तित्व के कारण जाने जाते थे।उनकी याद में एक ताज़ियाती जलसे का कार्यक्रम अटाला मस्जिद के पास किया गया।
जिसमे राधे रमण जायसवाल अध्यक्ष व्यापार मण्डल और शोएब अच्छु खान सचिव शाही ईदगाह कमेटी ने संयुक्त रूप से  खिराजे अकीदत पेश किया और कहा की इस तरह के व्यक्तित्व का दुनियां से चला जाना समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति है जिसकी भरपाई नामुमकिन है।
कार्यक्रम का आगाज़ शायर हनीफ अंसारी ने यासीन नहीं मिला कोई ताहा नहीं मिला,कोई मेरे रसूल के जैसा न मिला,पढ़ कर किया।
इस अवसर पर खेताब करते हुए मौलाना वसीम शेरवानी ने कहा की बिछड़ा वो कुछ इस तरह से की रुत ही बदल गई,वो एक शख्स सारे शहर को वीरान बना गया।
श्री दुर्गा पूजा महासमिति के पूर्व अध्यक्ष शशांक सिंह रानू और जेसीआई के पूर्व अध्यक्ष शकील अहमद ने संयुक्त रूप से कहा की मिर्ज़ा दावर अपने आप में एक शख्सियत थे जिन्हें हर तबके के लोग सम्मान दिया करते थे उनके सिखाये राश्तो पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
अध्यक्षता शायर अकरम जौनपुरी ने करते हुए समाज में उनके द्वारा किये गए कामों को शेर के माध्यम से बयान किया।संचालन नेयाज ताहिर शेखू एडवोकेट ने किया ।
संस्था के अध्यक्ष हफीज शाह ने कहा की उनकी यादों को हम लोग संजो कर रखेंगे और उनकी सिखाई बातों पर अमल करेंगें।
मुख्य अतिथि सरफ़राज़ अहमद अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत ज़फराबाद ने अपनी श्रृद्धा अर्पित करते हुए मिर्ज़ा साहब को युवाओं का प्रेरणा श्रोत बताया।
सभा को रेयाजुल हक़ , मेंहदी रज़ा एडवोकेट ने भी सम्बोधित किया इस मौके पर महासचिव एजाज़ अहमद, कोषाध्यक्ष मोहम्मद आसिम, संयोजक मिर्ज़ा तालिब क़ज़लबाश, हाजी इमरान, हाजी सैय्यद फ़रोग, शमीम, कलीम, वसीम, साजिद निसार एडवोकेट, अलमास सिद्दीकी सभासद, शकील मंसूरी,फरदीन मीरपुर, मोहम्मद अफ़फान, मोहम्मद साद अज़ीम जौनपुरी, खालिक अहमद फहीम अंसारी, उबैद अंसारी, मुन्नू हाशमी आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई