भीषण सड़क दुर्घटना में वाइक सवार तीन युवाओ की हुई दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

 
आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पटवध गांव स्थित पाखरे के पास शनिवार देर रात अज्ञात वाहन और बाइक की टक्कर हो गई। बाइक पर किशोर समेत चार लोग सवार थे। हादसे में तीन की मौत हो गई। एक की हालत गंभीर है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे के शिकार लोगों के परिजनों में कोहराम मचा है।
रौनापार थाना क्षेत्र निवासी हर्ष मौर्य (12), अर्जुन मौर्य (22), मनीष यादव (24) और आदित्य दुबे (20) शनिवार को किसी काम से एक ही बाइक से जिला मुख्यालय आए थे। देर रात चारों एक ही बाइक पर सवार हो कर घर लौट रहे थे। अभी वे बिलरियागंज थाना अंतर्गत पटवध पोखरी के पास ही पहुंचे थे कि अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए।
हादसे में बाइक सवार चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मनीष यादव को मृत घोषित कर दिया। वहीं इलाज के दौरान देर रात अर्जुन मौर्य ने भी दम तोड़ दिया।
रविवार दोपहर घायल किशोर हर्ष मौर्य की भी मौत हो गई। घायल आदित्य दुबे अभी जीवन और मौत से संघर्ष कर रहा है। उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम हाऊस के बाहर लोगों की भीड़ जुटी रही। 
रौनापार थाना क्षेत्र के करखिया रूस्तम सराय गांव निवासी रावेंद्र सिंह (48) शाम पांच बजे घर से कहीं जाने के लिए निकले थे। अभी वे कोटिया गांव के पास ही पहुंचे थे कि ट्रक की चपेट में आ कर घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। टक्कर मारने वाले ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लिया है।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई