यूपी में जो मदरसे जांच में सहयोग न करे उनकी मान्यता तत्काल रद्द की जाए- मोहसिन रजा


यूपी के पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने योगी सरकार से मांग की है कि जो मदरसे जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं उनकी मान्यता निलंबित कर दी जाए। उन्होंने कहा कि इनके प्रबंधकों को बच्चों के भविष्य से कोई लेनादेना नहीं है। ये सब सिर्फ अपने स्वार्थ की पूर्ति कर रहे हैं।
मोहसिन रजा ने कहा कि प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद से ही मदरसों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। मदरसों में कम्प्यूटर शिक्षा शुरू की गई है। अब वहां हिंदी, अंग्रेजी और गणित पढ़ाई जा रही है जिससे कि यहां पढ़ने वाले बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर और अधिकारी बन सकें लेकिन कुछ मदरसे जांच में शिक्षा विभाग का सहयोग नहीं कर रहे हैं। इन पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 24 हजार मदरसे हैं जिसमें से आठ हजार गैर मान्यता प्राप्त हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि मदरसे के बच्चों के एक हाथ में किताब हो तो दूसरे हाथ में कम्प्यूटर लेकिन कुछ मदरसे जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसे मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और मान्यता निलंबित कर दी जाए।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार