दशहरा दुर्गा पूजनोत्सव पर्व के दृष्टिगत जिले में पुलिस अधिकारी की देखे तैनाती, जानें क्या रहेगा रूट डायवर्जन

 

जौनपुर।पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देश पर महा नवमी / दशहरा पर्व के दृष्टिगत प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था एवं पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद जौनपुर को 07 जोन व 28 सेक्टर मे विभाजीत कर जोनल प्रभारी के रूप में क्षेत्राधिकारीगण एवं सेक्टर प्रभारी के रूप में थाना प्रभारीगण को नियुक्त किया गया है। पूजा पण्डालों की सुरक्षार्थ हेतु कुल-3784 मु0आरक्षी/आरक्षी/होम गार्ड पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर पूजा पण्डालों की सुरक्षा व्यवस्था की जा रही हैं। उक्त के अतिरिक्त जनपद के सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी -07 थाना प्रभारी-29, चौकी प्रभारी-41 को निर्देशित कर अपने-अपने अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ अपने-अपने सर्किल/थानाक्षेत्र / चौकीक्षेत्र में पड़ने वाले मन्दिर एवं पूजा पण्डालों पर प्रभावी गश्त एवं पुलिस प्रबन्ध कर सुरक्षा व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया है तथा जगह - जगह पर अग्निशमन पुलिस बल की भी ड्यूटी लगायी गयी है। 
उक्त के अतिरिक्त अष्टमी एवं नवमी तिथि को थाना कोतवाली में निरी0-02, उ0नि0- 18, मु0आ0-100 म0आ0-15, पीएसी-01 प्लाटून, एवं फा0टे0-01 तथा मां शीतला चैकिया धाम थाना लाइनबाजार पर निरी0- 03, उ0नि0-14, म0उ0नि0-03, मु0आ0/आ0-65, म0आ0-20, टीपी-05, फा0टे0- 01, पीएसी-01 प्लाटून की ड्यूटी लगायी गयी है। साथ ही साथ यू0पी0-112 की चार पहिया पीआरवी-54 एवं 02 पहिया पीआरवी 24 को सतत् भ्रमणशील रहकर सुरक्षा, शान्ति, यातायात एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु ड्यूटी लगायी गयी है। इसी प्रकार प्रतिमा विसर्जन, रामलीला, रावण दहन, भरत मिलाप आदि कार्यक्रम के समय प्रभावी पुलिस प्रबन्ध कर यातायात, शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।
आगामी त्यौहार  नवरात्रि व दशहरा के दृष्टिगत बाजार में भीड़ का दबाव अत्यधिक बढ़ जाता है । जिससे आवागमन बाधित होने लगता है व जाम की स्थिति पैदा हो जाती है, इसके बचाव हेतु निम्नलिखित मार्गों पर दिनांक 22.10.2023 को दोपहर 12:00 बजे से दिनांक-25.10.2023 तक चार पहिया, कामर्शियल वाहन तीन पहिया ऑटो व रिक्शा को जनहित में निर्णय लेकर प्रतिबंधित किया जाता है ।

प्रतिबंधित रुट-
1- जेसीज से ओलन्दगंज की तरफ जाने वाले वाहन ।
2- पालिटेक्निक चौराहा से ओलन्दगंज की तरफ जाने वाले ।
3-मछलीशहर पड़ाव से किशन काफी के तरफ जाने वाले ।
4-बदलापुर पड़ाव बैरियर से ओलन्दगंज के तरफ जाने वाले ।
5-नक्खास तिराहा (सद्भावना) से ओलन्दगंज के तरफ जाने वाले ।
6-सुतरहट्टी तिराहे से कोतवाली के तरफ जाने वाले ।
7-चाँद मेडिकल तिराहे से कोतवाली की तरफ जाने वाले ।
8-अशोक टाकिज तिराहा (सद्भावना) से चहारसू के तरफ जाने वाले ।

वैकल्पिक पार्किंग स्थल-
1-बदलापुर पड़ाव V-मार्ट के सामने सेंटर पार्किंग।
2-सद्भावना पुल किला के पीछे रोड के किनारे।
3-अशोक टॉकीज के आगे किला के तरफ जाने वाली रोड पर किला साइड में।

नोटः-  भंडारी, सुतरहट्टी, अटाला, किला, अशोक टाकिज, सद्भावना पुल, नक्खास तिराहा, जोगियापुर का रास्ता पूर्व की भांति चलेगा ।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई