डांडिया नाइट के साथ सम्पन्न हुआ अभ्यूदय‘23 का समापन समारोह


पहड़िया स्थित अशोका इंटीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेंट के वार्षिकोत्सव  अभ्यूदय‘23 के समापन समारोह में संस्थान के संस्थापक ई0 अशोक मौर्य द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत करने की घोषणा की जिनके साथ चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य, वाइस चेयरमैन डा0 अमित मौर्य, डाइरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव, डाइरेक्टर फार्मेसी डा0 बृजेश सिंह, प्रो0सी0पी0मल प्रिंसिपल अशोका स्कूल आफ बिजिनेस, रजिस्ट्रार ई0 असीम देव तथा डीन एस0एस0कुशवाहा उपस्थित थे।  
कार्यक्रम का शुभारम्भ आर0जे0 सुमित और आर0जे0 खुशबू द्वारा किया गया और अपनी मिठी-2 रोमैटिंक एवं कामेडीपूर्ण बातों से सभी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हुए कार्यक्रम को आगे की ओर बढ़ाया और बालीवुड सिंगर को मंच पर आमंत्रित किया।
कार्यक्रमों का मुख्य आकर्षण बालीवुड सिंगर रूपाली जग्गा रहीं जिनके गानों को सुनने हेतु वाराणसी शहर के अलावा अन्य शहरों के भी दर्शक भारी संख्या में कार्यक्रम देखने हेतु पहुंचे। सिंगर रूपाली जग्गा की पूरे जोर शोर के साथ मंच पर आगमन हुआ और उन्होंने सर्वप्रथम माँ शेरोवाली की भक्ति गीत के साथ इस कार्यक्रम की शुरूआत की इसके पश्चात् भोलेनाथ की नगरी भगवान काशी विश्वनाथ की आराधना करते हुए भोलेनाथ शंकरा गीत को दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया और यहीं से गीतों का सिलसिला जारी रहा और उनकी सुरीली गानों के जादू से हर कोई मदहोश होकर झुमता रहा। इसके बाद एक से बढ़कर एक बालीवुड, भक्ति, पंजाबी, गुजराती, भांगड़ा तथा रिमिक्स इत्यादि गीतों को सुनते हुए सभी दर्शक डांडिया नृत्य करते कार्यक्रम के अन्त तक मस्ती में झुमते रहे।                                                                                                       

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई