अशोका में अभ्युदय 23 तीसरे दिन प्रस्तुत किये गये जानें कौन से टेक्निकल माडल
पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट परिसर में अभ्यूदय‘23 के तीसरे दिन टेक्निकल इवेट के अन्तर्गत छात्रों द्वारा बनाये गये तकनीकि प्रोजेक्ट और वर्किंग माडल प्रस्तुत किये गये जिसका निरीक्षण हेतु संस्थान के चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य, वाइस चेयरमैन डा0 अमित मौर्य, डाइरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव, डाइरेक्टर फार्मेसी डा0 बृजेश सिंह, प्रो0सी0पी0मल प्रिंसिपल अशोका स्कूल आफ बिजिनेस, रजिस्ट्रार ई0 असीम देव तथा डीन एस0एस0कुशवाहा सभी विभागों में पहुंचे। टेक्निकल इंवेंट के लिए 100 प्वाइंट निर्धारित हैं जिसके लिए सभी विभागों के छात्र अधिक से अधिक प्वाइंट पाने हेतु पिछले कई दिनों से प्रोजेक्ट और मॉडल बनाने में जुटे थे।
एम0बी0ए0 विभाग में प्रदर्शित माडलों का निरीक्षण हेतु संस्थान के चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य द्वारा रीबन काटकर शुभारम्भ किया गया। विभाग की ओर से प्रदर्शित माडलों में प्राचीन गाँव, आधुनिक गाँव प्रारम्भिक वैदिक काल, आधुनिक शिक्षा प्रणाली, विजय स्तम्भ, आधुनिक अर्थव्यवस्था, प्राचीन अर्थव्यवस्था, स्वॉट विश्लेषण, जी-20, व्यापार तकनिकी, व्यापार सुविधा केन्द्र, बनारस क्रिकेट स्टेडियम, रेल कोच रेस्टोरेन्ट, प्रबन्धन वृक्ष, शेयर बाजार, माइक्रोफाइनेन्स बैंक इत्यादि माडल प्रस्तुत किया गया।
वहीं मैकेनिकल इंजी0 विभाग का निरीक्षण करते हुए प्रस्तुत किये गये माडलों में हाइब्रिड प्लाटर 2डी0 इमेज की सराहना की गयी। इसके अलावा अन्य माडल एण्टी स्लिप अलार्म फार रोड सेफ्टी जो हाइवे पर हैवी वाहन के चालकों की सुरक्षा की दृष्टि से बनाया गया है जिसमें ड्राइवर के सोने पर एक अलार्म बजने से ड्राइवर की नींद खुल जायेगा। अन्य वर्किंग वाडलों में मेटल डिटेक्टर, आटोमेटेड कोकोनट स्कैपिंग मशीन, गियरलेस पावर ट्रांसमिशन, दिवाली कैनन तथा नान इलेक्ट्रिंग मापिंग मशीन इत्यादि प्रमुख हैं।
अगले क्रम में इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग द्वारा बनाये गये वर्किंग माडलों में हाइटेक आर्मी ग्लब्स जो एक ऐसा ग्लब्स है जो सेना के जवाने को बार्डर पर रहते हुए उनके ब्लड प्रेशर, पल्स, तापमान को मापकर सूचना उनके विभाग को भेज देता है साथ ही जरूरत पड़ने पर यह 2000 वाट का इलेक्ट्रिक शॉट भी दुश्मनों को देता है। इसके अलावा भूस्खलन एर्लट एवं वार्निंग सिस्टम, अण्डर वाटर कम्यूनिकेशन सिस्टम, हिल साइड स्मार्ट ब्रिज, यू0वी0 रोबोट, वायरलेस नोटिस बोर्ड, जेस्टर कन्ट्रोल रोबोटिक सिस्टम, होम आटोमेशन, फायर रोबोटिक सिस्टम, टेलीआपरेटिंग रोबोट, एक्सिडेण्ट प्रिवेंशन सिस्टम, ड्रोन तथा एयर पाल्यूशन मानिटरिंग सिस्टम इत्यादि प्रमुख हैं।
इलेक्ट्रिकल इंजी0 विभाग द्वारा प्रस्तुत किये गये माडलों में वाइस कन्ट्रोल सिस्टम जिसमें मोबाइल द्वारा बोलकर हम अपने घरों के लाइट, फैन व अन्य इलेक्ट्रिक उपकराणों को किसी भी स्थान से नियंत्रित कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य सभी वर्किंग माडलों में डेन्सिटी बेस्ड ट्रैफिक कन्ट्रोल सिस्टम, आटोमैटिक चेंजर वीथ डी0सी0प्रोटेक्शन सिस्टम, स्मार्ट डस्टबीन, इलेक्ट्रिसिटी जनरेशन बाई वेस्ट मैटेरियल, वायरलेस सोलर ई0वी0चार्जिग स्टेशन, इर्नजी जनरेशन बाई वर्टिकल एस्सिस विन्ड टर्बाइन, ग्रीड कन्टेड सोलर ऐरे, बायोफयूल जनरेशन बाई प्लास्टिक और अन्त में फायर फाइटिंग रोबोज जो आग लगने वाले स्थान पर पहुंचकर स्वतः आग को बुझा देता है।
अशोका स्कूल आफ बिजिनेस द्वारा प्रस्तुत किये गये मॉडलों में 12 ज्योर्तिलिंग सोमनाथ, नागेश्वर, भीमाशंकर, त्रैम्बकेश्वर, ग्रिशनेश्वर, वैद्यनाथ, महाकालेश्वर, ओमकारेश्वर, काशीविश्वनाथ, केदारनाथ, रामेश्वरम एवं मल्लिकार्जुन का मॉडल प्रस्तुत किया गया जो अत्यन्त ही मनमोहक था जिसका हर किसी के द्वारा प्रशंसा किया गया। इसके अलावा फेयोल के 14 सिद्धान्तों को एक वृक्ष के 14 टहनियों के द्वारा दर्शाते हुए माडल प्रस्तुत किया गया।
बायोटेक्नालाजी विभाग की ओर से प्रस्तुत किये गये माडलों में हिमो डाइलेसिस, वर्टिकल फार्मिग/प्लाण्ट आवर जो एक स्टैण्ड के द्वारा पौधारोपड़ करके नई तकनिकी को दर्शाया गया है, स्मार्ट फार्मिंग, 3डी बायोप्रिटर, ग्रिन फ्यूल, बायोरेप्लेन्ट इत्यादि माडलों का छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया गया।
बी0फार्म0 विभाग के छात्रों द्वारा हेल्थ से सम्बन्धित उपकरणों के माडलों को प्रस्तुत किया गया जिसमें फ्यूल एनर्जी मिल, हयूमन बाडी आर्गन एण्ड डिजिज, ओवर द काउण्टर (ओ0टी0सी0) मेडिसिन ए0टी0एम0, अस्थमा डिजिज, टैबलेट कोटिंग मशीन, माइक्रो बीड्स, हर्बल पैच एवं हर्बल कास्मेटिक प्रोडक्ट्स इत्यादि शामिल थे।
सिविल इंजीनियरिंग विभाग की ओर से प्रस्तुत किये गये माडलों में मैकेनिकल आपरेटेड केबल स्टेड ब्रिज, सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट, एक्सिडेंट प्रिवेन्शन रोड सेफ्टी माडल वीथ पावर जनरेटिंग स्पीड ब्रेकर, डिजाइन आफ टैफिक सिग्नल, अर्थक्वेक रेजिटेन्ट टेक्नोलाजी, क्लोवर लीफ इण्टरचेंज तथा ग्रीन बिल्डिंग जो रिसाइकल मैटेरियल का इस्तेमाल करके नये बिल्डिंग का निर्माण करने में प्रयोग किया जाता है।
कम्प्यूटर सांइस एण्ड इंजी0 विभाग द्वारा बनाये गये माडल कम्प्यूटर बेस्ड था जिसमें अनेको प्रकार के साफ्टवेयर के द्वारा वर्किंग प्रोसेश को दिखाया गया है, जिसमें क्राप हेल्थ स्वाइल माइस्चर डिटेक्शन, पर्सनल असिस्टेन्ट जार्विस, आर0सी0 कार कन्ट्रोल, लेक्चर प्लैनर, रोवर माडल, क्रिप्टो डैश बोर्ड, इमेज क्लासिफिकेशन, मूवी रिकमेशन सिस्टम, स्कालरशिप वेब पोर्टल, फाइडिंग इंडिविजुअल प्रकृति, टूडू लिस्ट, साइन लैग्वेज ट्रांसलेटर, काशीयात्रा, क्रडिट कार्ड फ्राड डिटेक्शन, ड्राउजनेश सिस्टम प्रमुख थे।
Comments
Post a Comment