पुरानी पेंशन बहाली को लेकर दिल्ली में होने वाली रैली की तैयारी को लेकर बैठक, नवीन गुट ने जानें क्या निर्णय लिया
जौनपुर।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) की बैठक प्रांतीय नेतृत्व धर्मेन्द्र यादव की अध्यक्षता में बी आर पी इ कालेज में हुई जिसमें 1अक्टूबर 2023 को दिल्ली में होने वाली पेंशन शंखनाद रैली में माध्यमिक शिक्षकों को अधिक से अधिक संख्या में शिरकत करने,शिक्षकों की पद एवं सेवा सुरक्षा संबंधी धाराओं 12, 18 और 21 को नए आयोग में सम्मिलित कराने तथा शिक्षकों की निरंतर छीन रही सुविधाओं की स्थिति पर विचार विमर्श कर अग्रिम रणनीति बनाई गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रान्तीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के गठन(1956) से लेकर विभिन्न गुटों के बनने की शुरुआत तक के इतिहास पर गौर करेंगे तो आपको ज्ञात होगा कि जब तक संगठन का नेतृत्व कार्यरत शिक्षकों द्वारा हुआ तब तक संगठन के उद्देश्य के रूप में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं (वेतन वितरण अधिनियम पेंशन समानता, वेतन पुनरीक्षण, नियमित वेतन आयोग का गठन व लागू करने, ट्रेजरी से वेतन करने) का निरंतर समाधान हुआ लेकिन जब से संगठन का नेतृत्व लंबे समय तक आरामपसंद एवं निष्क्रिय व सेवानिवृत्तों के हाथों में आया तभी से हमारी सुविधाओं के खत्म होने का सिलसिला शुरू हुआ, अभी भी समयान्तराल जारी है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) तो बढ़-चढ़कर लाखों शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों के भविष्य से जुड़ी ज्वलंत सामाजिक समस्या बुढ़ापे की लाठी रूपी पुरानी पेंशन बहाली के लिए अपने निजी स्वार्थों व महत्वाकांक्षाओं को दरकिनार करते हुए किसी भी शिक्षक हितैषी संगठन के साथ मिलकर शिक्षक हितों के लिए सहयोग करने के लिए तत्पर रहा है और रहेंगा क्योंकि शिक्षक हित ही सर्वोपर है, शिक्षकों के सुरक्षित रहने पर ही संगठन का मजबूत अस्तित्व बना रहेगा।
बैठक में डॉ नागेंद्र प्रसाद अजीत चौरसिया कमलनयन शैलेंद्र सरोज विनय गुप्ता दिनेश कुमार सत्य प्रकाश यादव नागेंद्र यादव अनिल कनौजिया सेक्टर चलसने यादव डॉ चंद्रसेन यादव राजेश कुमार मनोज कुमार श्याम नारायण मौर्य बांकेलाल प्रजापति कृष्ण कुमार विनोद कुमार कनौजिया मनीष कुमार तिवारी संतोष कुमार दुबे राकेश कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment