अशोका इंस्टीट्यूट में मनाया गया विश्व इंजीनियर्स दिवस

जनपद वाराणसी स्थित पहड़िया के अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेंट में विश्व इंजीनियर्स  दिवस का आयोजन संस्थान के इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजी0 व कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी0 विभाग द्वारा किया गया तथा इलेक्ट्रिकल इंजी0 एवं मैकेनिकल इंजी0 के छात्रों द्वारा उक्त अवसर पर ओबरा पावर प्लान्ट का औद्योगिक भ्रमण किया गया। 
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने अनेकों टेक्निकल इवेंट जिसमें पोस्टर प्रजेन्टेशन, एक्सटेम्पर, क्विस, निबन्ध बनाये जो अत्यन्त सराहनीय रहे जिसमें सभी विभागों के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया और अपने टैलेण्ट को सभी के सामने साबित कर दिखाया। इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजी0 के विजेताओं में जान्हवी सिंह, विकास पटेल, शुभम मौर्य, अंशु सिंह, अशरफ अली, जिशान अहमद तथा सुरज पटेल शामिल हैं वही कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी0 विभाग के विजेताओं में शुभम यादव, तरून चतुर्वेदी, वनीशा शुक्ला, हिमान्शु यादव, दीपक राय शामिल हैं जिन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया गया।    
कार्यक्रम में संस्थान की डाइरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव ने कहा कि सिर्फ डिग्री मात्र से ही हम इंजीनियर्स नहींे कहलाते हमारे अन्दर इंजीनियरिंग के गुण भी होना चाहिए। वो सभी व्यक्ति इंजीनियर हैं जो किसी भी क्षेत्र में अपने कार्या को कुशलता पूर्वक करते हैं।
इस अवसर पर संस्थान के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष श्री राजेन्द्र तिवारी, डा0 अभिषेक कुमार, ई0 प्रशान्त गुप्ता, डा0 प्रीति कुमारी, ई0 राजीव यादव, ई0 सोमेन्द्र बनर्जी, डा0 सौम्या श्रीवास्तव, ई0 अर्जुन कुमार, डा0 अश्वमेध मौर्य, श्री विशाल गुप्ता  के साथ सभी शिक्षकगण, कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।

Comments

Popular posts from this blog

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार