टकरायी दो मोटरसाइकिले एक युवक की दर्दनाक मौत घटना से परिवार में कोहराम
जौनपुर। जनपद के थाना जफराबाद क्षेत्र स्थित किर्तापुर गांव के निकट दो बाइक सवारो की आपसी भिडंत में एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। इस दुर्घटना में दूसरा बाइक सवार मय वाहन के फरार हो गया। हलांकि खबर मिलने पर पुलिस अपने स्तर से विधिक कार्यवाई करते हुए मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
मिली खबर के अनुसार थाना जफराबाद क्षेत्र स्थित ठाकुर दुवारा गांव के निवासी कमल कुमार यादव उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय मया शंकर यादव अपनी बाइक से सोमवार सुबह 6 बजे किर्तापुर की ओर जा रहा था तभी सामने से आ रही एक दूसरे बाइक सवार से जबरदस्त टक्कर हो गई दोनो सड़क पर गिर गये इस दुर्घटना में कमल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरे बाइक सवार को हल्की चोट आई थी वह अपनी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की खबर मिलते ही परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के ग्रामीण जनो के सहयोग से गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।खबर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और विधिक कार्यवाई भी किया है।
Comments
Post a Comment