स्वच्छ भारत अभियान के तहत दिव्यांग बच्चों ने निकाली रैली
जौनपुर। स्वच्छ भारत अभियान के पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सोमवार को जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को जफराबाद के विधायक जगदीश नारायण राय ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
स्वच्छता अपनाये बीमारी भगायें, नया सवेरा लायेंगे, भारत को स्वच्छ बनायेंगे नारों के साथ दिव्यांग बच्चे एक बड़े समुदाय को जागरूक करने के लिए रैली के रूप में निकले। इस रैली में जो भी साथ मिला आगे बढ़ता गया और बहुत से लोग अपने परिवेश को स्वच्छ रखने के लिए संकल्पित हुए। रैली विद्यालय से चलकर गुरूद्वारा रोड होते हुए रासमण्डल, मछरहट्टा, मानिक चौक, बड़े हनुमान मंदिर होते हुए विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हो गयी। रैली के आयोजक विशेष शिक्षक रविरंजन प्रकाश रहे। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment