जनपद स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम डायट सभागार मे हुआ सम्पन्न,जानें इस कार्यक्रम का असली मकसद

                                                                  जौनपुर। कार्यालय महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में वर्तमान शैक्षिक सत्र मे समग्र शिक्षा के अंतर्गत जनपद के समस्त परिषदीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों मे संचालित कार्यक्रम यथा-डी0बी0टी0 के माध्यम से धनराशि का सीधे अभिभावकों के बैंक खातों मे प्रेषित किया जाना, निपुण भारत मिशन, विद्यालय प्रबन्ध समिति एवं आपरेशन कायाकल्प आदि कार्यक्रमों के सफल संचालन हेतु डायट सेण्टर, खण्ड शिक्षा अधिकारी, ए0आर0पी0, एस0आर0जी0, स्पेशल एजूकेटर, नोडल अध्यापक/प्रधानाध्यापक, एस0एम0सी0 अध्यक्ष, ग्राम प्रधान/स्थानीय निकाय के सदस्यों के उन्मुखीकरण हेतु जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार मे उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्मुखीकरण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, जौनपुर मनोरमा मौर्या,व विशिष्ट अतिथि राम सूरत मौर्य पूर्व सभासद/प्रतिनिधि नगर पालिका अध्यक्ष, जौनपुर उपस्थित रहे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जौनपुर द्वारा आयोजित उन्मुखीकरण कार्यक्रम मे शासन द्वारा संचालित योजनाओं के सफलता हेतु बेसिक शिक्षा विभाग, जनपद-जौनपुर के अधीन कार्यरत समस्त अधिकारियों, अध्यापकों के साथ-साथ स्थानीय समुदाय का जुड़ना भी महत्वपूर्ण है साथ ही साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विकास खण्ड स्तर पर उन्मुखी कार्यक्रम आयोजित कर शासन द्वारा निर्गत निर्देश के क्रम मे स्पेशल एजूकेटर, नोडल अध्यापक/प्रधानाध्यापक साथ-साथ स्थानीय समुदाय के सदस्यों एवं विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष को उन्मुख किये जाने हेतु दिशा निर्देश निर्गत किये गये।

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर दिन दहाड़े जानलेवा हमला

चार पहिया व सभी भारी वाहन मालिक जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा ले। एआरटीओ जौनपुर

जनपद में आबकारी दुकानों की ई-लाटरी की प्रक्रिया प्रेक्षागृह कलेक्ट्रेट में पर्यवेक्षक, मंडलायुक्त वाराणसी श्री कौशलराज शर्मा के निर्देशन तथा और पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।