शिक्षक दिवस पर माध्यमिक शिक्षक संघ नवीन ने उठाई पुरानी पेंशन का मुद्दा, अन्तिम समय तक संघर्ष का एलान


जौनपुर। शिक्षक दिवस पर बी आर पी इन्टर कालेज में महान दार्शनिक, मनीषी और शिक्षाविद द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हुए उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने दीप जलाकर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। शिक्षकों को संबोधित करते हुए श्री यादव ने सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी ईमानदारी से कर रहा है परंतु सरकार ही अपने दायित्वों का निर्वहन करने में पूर्णतः नाकाम रही। विश्व गुरु का सपना देखने वाले देश में गुरुओं के हक अधिकार, मान सम्मान एवं सेवा सुरक्षा के साथ सरकार खुलेआम खिलवाड़ करते हुए मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रही हैं।

भाजपा की सरकार जब-जब सत्ता में आई शिक्षक कर्मचारियों के विरुद्ध कहर ही बरपाई है। शिक्षक कर्मचारियों की कभी भी हितैषी नहीं रही, चाहे लाखों शिक्षकों के बुढ़ापे की लाठी रूपी पुरानी पेंशन की समाप्ति हो या फिर वेतन आयोग की समाप्ति, नगर प्रतिकर भत्ता, विकलांग भत्ता, सामूहिक जीवन बीमा समाप्त करना हो और अब उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम 2023 के माध्यम से शिक्षकों की सेवा सुरक्षा संबंधी धारा 21 तदर्थ प्रधानाचार्यो के वेतन की सेवा शर्तें सम्बन्धी धारा 18 और पदोन्नति की धारा 12 को नए आयोग में सम्मिलित न करके शासन सत्ता शिक्षक कर्मचारी विरोधी होने का प्रमाण पत्र दे रही है परंतु शिक्षक संगठन उसके मंसूबों को सफल नहीं होने देगा संघर्ष एवं आंदोलन जैसी लोकतांत्रिक तरीके की बदौलत शिक्षकों की सभी समस्याओं का हर संभव समाधान करने के लिए सरकार को मजबूर किया जाएगा। लोकसभा चुनाव के पूर्व सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है तो उसे 2024 के लोकसभा चुनाव में सत्ता से बेदखल कर दिया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक अखिलेश कुमार संजीव कुमार सिंह प्रकाश चन्द्र यादव, हीरालाल रविंद्र श्रीवास्तव डॉक्टर आकाश श्रीवास्तव प्रेम कुमार घुलेराज सत्य विद्यानिवास मिश्र श्रीवास्तव प्रमोद सिंह, अजीत कुमार विनोद कुमार सिंह अहमद राजा खान श्रीमती मंजू वर्मा, दीक्षा मौर्या,श्रीमती सीमा राज, सत्य प्रकाश सरोज रामानुज जायसवाल, जितेंद्र वर्मा रविंद्र कुमार बृजेश कुमार राहुल सिंह अजय वर्मा संतोष कुमार श्रीवास्तव मनोज दत्त मिश्रा विनय यादव विवेक सिंह रतन कुमार विजय बहादुर ओमप्रकाश मनोज कुमार जितेंद्र आदि शिक्षक से शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण उपस्थित रहे। संचालन डॉ विमल श्रीवास्तव और अध्यक्षता राजीव कुमार श्रीवास्तव और प्रधानाचार्य डॉक्टर सुभाष चंद्र सिंह ने सभी के प्रति आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। 

Comments

Popular posts from this blog

तेज रफ्तार ट्रक का कहर: मोपेड सवार महिला की मौके पर ही मौत

सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के मामले में उच्च न्यायालय प्रयागराज ने सदर तहसीलदार को भेजा नोटिस

सामंतवाद के विरुद्ध समाजवाद के मज़बूत स्तंभ थे पंडित जनेश्वर मिश्र:- राकेश मौर्य