अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज निंदनीय- राजन तिवारी


जौनपुर । उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर हापुण मे पुलिस द्वारा अधिवक्ताओ पर किये गए बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज एंव अभद्रता के विरोध मे अधिवक्ताओ द्वारा चलाई जा रही हड़ताल व मांगो के समर्थन मे दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ जौनपुर एवं कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति जौनपुर के अध्यक्ष व मंत्री को जिला कांग्रेस कमेटी (विधि विभाग) के अध्यक्ष राजन तिवारी द्वारा समर्थन पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर कांग्रेस विधि विभाग के जिला अध्यक्ष राजन तिवारी ने कहा कि 70 वर्षों तक कांग्रेस के शासन में अधिवक्ताओं के साथ ऐसी बर्बरता कभी नहीं हुई। न्याय दिलाने वाले अधिवक्ता न्याय के लिये आज सड़क पर संघर्ष कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी आश्वस्त करती है कि अधिवक्ताओं के आंदोलन में पूरे दमखम से उनके साथ खड़ी रहेगी। राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश दोषी पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को निलंबित करके, उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने एवं शांतिपूर्ण आंदोलन के दौरान अधिवक्ताओं पर दर्ज सभी मुकदमों को वापस लेने सहित कुल पांच बिंदुओं पर उत्तर प्रदेश सरकार से मांग किया है। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर पाठक, विजय प्रताप सिंह, अधिवक्ता अभिषेक उपाध्याय, शिव मिश्रा, विकास तिवारी, मुकेश पांडे, प्रशांत उपाध्याय, मृत्युंजय तिवारी, धर्मेंद्र निषाद उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार