जिला उद्योग बन्धु की बैठक में उठा उकनी पावर हाउस ह्यूम पाइप और सड़क का मुद्दा डीएम ने जानें कहा क्या
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में सीडा उद्यमियों द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि उकनी पावर हाउस सब स्टेशन का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है जिस पर अधिशासी अभियंता विद्युत माध्यमिक कार्य खंड वाराणसी द्वारा अवगत कराया गया कि मेसर्स एच आई एल सीडा द्वारा सहमति लेकर अगले सप्ताह तक कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा जिस पर अध्यक्ष द्वारा अधिशासी अभियंता विद्युत माध्यमिक कार्य खंड वाराणसी को एक सप्ताह में उक्त कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।
सीडा उद्यमियों ने सीडा में आवास विकास द्वारा ह्यूम पाइप कार्य व रोड मरम्मत कार्य अभी भी पूर्ण नहीं हुआ जिस पर अधिशासी अभियंता आवास विकास द्वारा अवगत कराया गया कि कार्य पूर्ण हो गया है।
उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को अवगत कराया कि उक्त कार्य पूर्ण हो गया है परंतु गुणवत्ता जांच हेतु लोक निर्माण विभाग व आर इ एस की कमेटी बनाकर जांच कराए जाने के जिला अधिकारी महोदय द्वारा उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए गए।
बैठक में सीडा उद्यमियों द्वारा विद्युत लोड फलक्चुवेशन के संबंध में समिति को अवगत कराया गया जिस पर अध्यक्ष महोदय द्वारा अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड मछलीशहर को बजट मांग हेतु प्रंबंध निदेशक को पत्र के माध्यम से आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
जिला निवेश प्रोत्साहन समिति की बैठक में अध्यक्ष महोदय द्वारा सभी निवेशकों की समस्या को बारी बारी से सुनकर संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।अन्य निवेशकों की समस्या निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। तथा जी0बी0सी0 मे प्रत्येक विभाग को कम से कम एक निवेशकों को प्रतिभाग कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री राम अक्षयबर चौहान, उपायुक्त उद्योग हर्ष प्रताप सिंह, सहायक प्रबंधक जय प्रकाश, उद्यमी विकास समिति के अध्यक्ष एवं अन्य उद्यमीगण व निवेशक उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment