इंटरनेट पर बढ़ रही है हिंदी में सामग्रीः प्रो. अविनाश पाथर्डीकर
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद पुस्तकालय में गुरुवार को हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता प्रो. अविनाश पाथर्डीकर ने कहा कि हमें अपनी मातृभाषा का प्रयोग गर्व से करना चाहिए। भाषा ही हमें जोड़ती है। आज इंटरनेट पर हिंदी भाषा सामग्रियों में लगातार वृद्धि हो रही है। इंटरनेट पर अंग्रेजी के बाद हिंदी के सबसे अधिक विषय-वस्तु उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि विश्व के कई देशों के विश्वविद्यालयों में हिंदी की पढ़ाई हो रही है। इस मौके पर उन्होंने स्वरचित एक कविता भी सुनाया। परीक्षा नियंत्रक बी एन सिंह ने कहा कि विश्व भर में ऐसी कोई भी जानकारी नहीं जो हिंदी में उपलब्ध न हो। किसी भी देश के विकास और उन्नति में मातृभाषा का महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने इस मौके पर एक गीत भी प्रस्तुत किया। प्रो. देवराज सिंह ने कहा कि हिंदी भाषा का प्रयोग अब आईटी कंपनियां भी कर रही है। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार में शिक्षकों और छात्रों का योगदान भी आवश्यक है। अध्यक्षता करते हुए प्रो. अजय प्रताप सिंह ने कहा कि हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार में फिल्म और टीवी धारावाहिक काफी अहम भूमिका निभाते हैं। हिंदी भाषी क्षेत्र के रहने वाले हम सभी देशवासियों की भी यह जिम्मेदारी बनती है कि हम जहाँ भी जाए वहाँ हिंदी भाषा का प्रचार- प्रसार करे। संचालन विद्युत मल एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. रवि प्रकाश ने किया। इस मौके पर उप कुलसचिव अमृत लाल, सहायक कुलसचिव बबिता, अजीत सिंह, अवधेश कुमार, , डॉ प्रवीण कुमार सिंह, सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहीं। इसके पूर्व जनसंचार विभाग में भी हिंदी दिवस मनाया गया। इसमें डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ. सुनील कुमार ने विचार व्यक्त किए। जनसंचार के छात्र आशीष कुमार पाल ने रामधारी सिंह दिनकर की रश्मिरथी का धारा प्रवाह पाठ किया। संचालन संस्कार श्रीवास्तव ने किया।
Comments
Post a Comment