माहवारी के दौरान सही देखभाल के अभाव में होती है स्त्री जनित बीमारियां- डाॅ मधू शारदा
जौनपुर। नगर पालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूहट्टा जौनपुर में देश की विख्यात दवा निर्माता कंपनी अलबर्ट डेविड लि. द्वारा बच्चियों में माहवारी के दौरान स्वच्छता जागरुकता संबंधी विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसे वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.मधु शारदा ने संबोधित करते हुए छात्राओं को माहवारी के समय स्वच्छता के महत्व पर विस्तार से बताया l डॉ.मधु ने आडियो विजुअल माध्यम से जननांग से संबंधित सभी जानकारी को उपस्थित छात्राओं से साझा किया, उन्होंने कहा कि एक जागरूक छात्रा ही भविष्य में एक स्वस्थ, शिक्षित एवं परिपक्व माँ बनती है l ल़डकियों में माहवारी के दौरान सही देखभाल नहीं हो ने के कारण ही उनमें स्त्रीजनित रोगों और बांझपन की सम्भावनायें बढ़ जाती हैं l
कंपनी के स्थानीय प्रबंधक देवेश गुप्ता ने इस कार्यक्रम के महत्व एवं कंपनी के सामाजिक सरोकारों एवं स्वस्थ भारत के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को सभी के बीच साझा किया l इस अवसर पर उन्होंने डॉ.मधु शारदा का स्वागत करते हुए, इस मुहिम में सहयोग के लिए उनका और स्कूल प्रबंधन का धन्यवाद व्यक्त किया l
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल डॉ.सरिता सिंह ने कंपनी एवं डॉ.मधु का आभार व्यक्त किया और इस तरह के जागरुकता कार्यक्रम को एक निश्चित अवधि पर पुनः करने का अनुरोध किया l कार्यक्रम में कंपनी के स्थानीय प्रतिनिधि अतुल पाठक, ओम प्रकाश मौर्या, वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती सुषमा गुप्ता, शाहिदा बानो, नीतू श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव सहित स्कूल की सभी शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने हिस्सा लिया l
Comments
Post a Comment