महिला आरक्षी के हमलावरो की सूचना देने वाले को मिलेगा एक लाख रुपए का इनाम डीजी कानून व्यवस्था का एलान
सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला आरक्षी पर जानलेवा हमला करने वालों की सूचना देने वालों को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। यह इनाम स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था की तरफ से दिया जाएगा।
एसटीएफ ने सूचना देने के लिए नंबर जारी किया है। इस संबंध में कोई भी सूचना एडिशनल एसपी 9454401210, डिप्टी एसपी 9454401828 या फिर जांच अधिकारी 9454402257 के नंबर पर दी जा सकेगी। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
30 अगस्त को महिला सिपाही घायल अवस्था में सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में मिली थी। मामले की जांच एसटीएफ कर रही है। वहीं, सिपाही का इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि जब महिला आरक्षी बोलने वाली हालत में होगी तो बयान लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment