शहीद भगत सिंह सभी नौजवानों के थे आदर्श: प्रो. राकेश कुमार यादव



जौनपुर।महराजगंज स्थित सरायपड़री,चौराहे पर कृषक मजदूर संगठन, जौनपुर, उत्तर प्रदेश द्वारा शहीद भगत सिंह का जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम के पूर्व बच्चों द्वारा शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर,सुखदेव, राजगुरु, दुर्गा भाभी,अशफाक उल्ला खां, की झांकी ने सभी का मनमोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर राकेश कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा की  शहीद भगत सिंह सभी नौजवानों के आदर्श हैं जब-जब भारत के क्रांतिकारी आंदोलन के इतिहास की बात होगी शहीद भगत सिंह नौजवानों, क्रांतिकारियों के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहेंगे।
मुख्य वक्ता कामरेड विनोद तिवारी ने अपने संबोधन में भगत सिंह को साम्राज्यवाद के खिलाफ समाजवादी विचारधारा की अलख जगाने वाला एक युग पुरुष कहा और कहा कि जब-जब साम्राज्यवादी शक्तियां अपना सिर उठाती रहेगी शहीद भगत सिंह उनके सामने एक प्रतिरोध की दीवार के रूप में सभी क्रांतिकारियों के आदर्श रहेंगे। किसान समता समिति के संयोजक कृष्णा सिंह ने वर्तमान समय में कृषकों की दुर्दशा का वर्णन करते हुए शहीद भगत सिंह के समाजवादी विचार की प्रासंगिकता का उल्लेख किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कामरेड डॉ.रामयश यादव ने शहीद भगत सिंह को जन्मदिन पर नमन करते हुए उन्हें साम्राज्यवाद के विरुद्ध संघर्ष करने वाला सच्चा क्रांतिकारी बताया।कार्यक्रम संचालन कृषक मजदूर संगठन, जौनपुर, उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव कामरेड मोती लाल ने किया।
इस अवसर पर शिक्षक एवं किसान नेता ब्रहदेव यादव, कामरेड आदित्यनाथ यादव, शीतला प्रसाद,कामरेड राम जीत वर्मा, डॉ.अरविन्द कुमार यादव, जय सिंह, धर्मराज यादव, तीर्थराज, पारसनाथ, राजेंद्र प्रसाद,पन्नालाल पटेल, मातादीन यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थिति रहे।


Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद