घूस लेते महा लेखाकार रंगेहाथ पकड़ा गया विजलेंस टीम ने किया गिरफ्तार, विधिक कार्यवाई जारी
जनपद बलिया स्थित विकास खंड बेलहरी के ग्राम सभा बघऊंच के एक मजदूर के बकाया मजदूरी के भुगतान के एवज में लेखाकार द्वारा रिश्वत लेने के ओरोप में वाराणसी से आई विजलेंस की टीम ने मंगलवार को ब्लॉक के लेखाकार को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना से ब्लाॅक परिसर में हड़कंप मच गया। जबकि टीम आरोपी को लेकर रवाना हो गई।
विकास खंड बेलहरी के ग्राम पंचायत बघऊंच में स्थित गो आश्रय स्थल पर काम करने वाले मजदूर नीरज साह का कुछ महीने की मजदूरी बकाया थी। नीरज के अनुसार बकाया भुगतान के एवज में लेखाकार बृजेश गुप्ता द्वारा रिश्वत की मांग री जा रही थी। इस मामले में उसने विजलेंस की वाराणसी इकाई से संपर्क किया था और इसकी लिखित शिकायत की थी। उसी क्रम में मंगलवार को वाराणसी से बलिया पहुंची विजलेंस टीम सोनवानी स्थित ब्लाक मुख्यालय पहुंची, जहां लेखाकार बृजेश गुप्ता को 10 हजार रुपए लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। जब विजलेंस टीम लेखाकार को पकड़ कर बाहर निकलने लगी तो ब्लाॅक के कर्मचारियों ने जबरदस्त विरोध किया। विजलेंस टीम को अपनी आईडी दिखाने के साथ ही इलाकाई पुलिस को बुलाना पड़ा। इसके बाद ब्लाॅक परिसर से विजलेंस टीम निकली और लेखाकार को लेकर हल्दी थाने पहुंची। कुछ समय रुकने के बाद टीम आरोपी लेखाकार को लेकर वाराणसी के लिए निकल गई। गिरफ्तारी के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा। उधर,विजलेंस की कार्रवाई से क्षुब्ध ब्लाॅक कार्मियों ने कार्रवाई के विरोध में रोष प्रकट करते नजर आए। विजलेंस की टीम आई थी और रिश्वत लेने के आरोप में लेखाकार को गिरफ्तार कर ले गई है।
Comments
Post a Comment