उ.प्र.मा. शिक्षक संघ नवीन के शिक्षक चाक डाऊन हड़ताल में हुए शामिल, जानें कहां कहां रही हड़ताल
जौनपुर।संयुक्त मोर्चा के बैनर तले आयोजित चाक डाउन को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव सहयोग के साथ समर्थन देते हुए प्रदेश के सभी जनपदों मैं मैं शिक्षकों ने विद्यालयों में चाक डाउन करते हुए पठन-पाठन को बंद रखा। जिला इकाई जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, चंदौली, बनारस, मिर्जापुर, सोनभद्र भदोही के विद्यालयों में पठन-पठान पूरी तरह प्रभावित रहा। प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने बीआरपी इंटर कॉलेज जौनपुर में शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के चाक डाउन के बाद यदि सरकार हमारी 7सूत्रीय मांगो जिसमें पुरानी पेंशन बहाली, विद्यालयों का राजकीयकरण, जन शिक्षण संस्थाओं का निजीकरण बंद करने, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम 2023 में से माध्यमिक शिक्षकों की चयन प्रक्रिया को वापस लेते हुए चयन बोर्ड 1982 को पुनःबहाल करने,वित्त विहीन शिक्षको को समानता केआधार पर समान वेतन की व्यवस्था लागू करने,कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर प्रभावी कार्यवाई करने, सिटीजन चार्टर लागू करने और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को शिक्षक पर पदोन्नति करने पर गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए समाधान करने का कदम नहीं उठाई तो 8अक्टूबर को लखनऊ में होने वाली संयुक्त मोर्चा की बैठक में आगे की रणनीति पर निर्णय लिया जायेगा। अभी तो यह संघर्ष पहले कदम के माध्यम से सरकार को चेतावनी दी गई है। मोर्च को कार्यकारी जिला अध्यक्ष रितेश यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ चंद्रसेन, रिषी श्रीवास्तव रिषी श्रीवास्तव, डा विमल श्रीवास्तव, अजीत कुमार, डा श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव आदि शिक्षक पदाधिकारियों ने संबोधित करते हुए शिक्षकों की सेवा सुरक्षा संबंधी धाराओं 12,18और 21 के साथ चयन बोर्ड 1982को यथावत बने रहने दिया जाए।बैठक में पंचलाल बृजेश मोर्य प्रकाश चंद्र यादव गुल्रेराज आनंद कुमार श्रीवास्तव राम अनुज जायसवाल सत्य प्रकाश सरोज राहुल सिंह प्रमोद सिंह संजीव कुमार सिंह अखिलेश श्रीवास्तव श्रीमती दीक्षा मोर्या श्रीमती सीमा राज रविंद्र श्रीवास्तव सोम वर्मा अजय श्रीवास्तव संतोष श्रीवास्तव जितेंद्र कुमार विनय कुमार कैलाश यादव अजय वर्मा अनिल श्रीवास्तव आज शिक्षा केंद्र से क्षेत्र कर्मचारी आदि शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी चाक डाउन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment