चोरी का आरोप लगाकर किशोरी का अश्लील वीडियो बनाने वाले पहुंच गये जेल
जनपद वाराणसी स्थित मुगलसराय क्षेत्र में पड़ोसी युवकों द्वारा किशोरी पर चोरी का आरोप लगाकर उसकी आपत्तिजनक तलाशी लेते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मामले के संज्ञान में आते ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में अग्रिम आवश्यक कारवाई कर रही है।
एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि नगर के एक वॉर्ड में एक 14 वर्षीय किशोरी अपने बुआ- फूफा के यहां रहकर पढा़ई करती थी। 18 सितंबर की सुबह अपने पड़ोस के घर चली गई। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले तनवीर आलम व तौफीक आलम तथा तौहीद आलम ने किशोरी को को चोर कहकर पकड़ कर तथा अपने घर के अन्दर अपनी बहन रूबी को बुलाकर अपने सामने तलाशी लेते हुए उसकी वीडियो बनाकर सार्वजनिक रूप से वायरल कर दी। परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मुगलसराय द्वारा तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उपरोक्त तीनों अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया और उनपर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Comments
Post a Comment