शिक्षकों के आत्मसम्मान को पहुंचाई जा रही ठेस को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा – अनिल यादव
जौनपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ 1160 की मासिक बैठक संत रविदास आश्रम, जौनपुर में संपन्न हुई , जिसमें शिक्षकों से सम्बन्धित समस्याओं पर विस्तार से ब्लॉकवार चर्चा हुई I बैठक की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय महामंत्री /जिला अध्यक्ष अनिल यादव ने की I उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षकों का नकारात्मकता के साथ निरीक्षण किया जा रहा है I जबकि महानिदेशक ने सपोर्टिंग सुपरविजन की बात कही है।इस नकारात्मकता के साथ किए गए निरीक्षण से शिक्षकों के आत्मसम्मान को ठेस पहुँच रही है, जो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा I जिला मंत्री डॉ. भानु प्रताप राव ने बैठक का कुशल संचालन किया I जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव ने कहा कि चयन वेतनमान, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से आये शिक्षकों के वेतन जारी करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया है I जिला उपाध्यक्ष बृजेश निगम ने कहा कि अन्तःजनपदीय शिक्षकों के स्थानांतरण से सम्बन्धित शेष प्रकिया शीघ्र कराने एवं शिक्षकों से सम्बन्धित अन्य समस्याओं के सम्बंध में महानिदेशक बेसिक शिक्षा को शीघ्र ज्ञापन दिया जाएगा I बदलापुर अध्यक्ष उमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद को विद्यालयवार क्लर्कों की नियुक्ति करनी चाहिए, ताकि पठन - पाठन प्रभावित न हो I प्रदेशीय उपाध्यक्ष /मंत्री बदलापुर राय साहब यादव ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण नहीं हुआ तो संघ धरना देने के लिए बाध्य होगा I अध्यक्ष केराकत शिव बचन यादव ने कहा कि शिक्षक हितों से संघ कतई समझौता नहीं करेगा I महराजगंज अध्यक्ष उमानाथ यादव, बक्सा अध्यक्ष विजय प्रकाश यादव ने अपने-अपने ब्लाकों में शिक्षकों से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया I बैठक में राम मिलन यादव, राधेश्याम, सत्य नारायण ए.आर.पी., जंग बहादुर, सच्चिदानंद, अमित चौरसिया, विनय कुमार मिश्र, आशीष लोहिया, अध्यक्ष अटेवा महराजगंज संदीप यादव, धर्मेंद्र कुमार, रोहित, अनुराग सहित विभिन्न ब्लॉकों के सैकड़ों शिक्षक शामिल हुए I बैठक में रिक्त हुए जिला मीडिया प्रभारी पद पर सर्वसम्मति से गौरव यादव का निर्वाचन हुआ I
Comments
Post a Comment