डीएम ने गो आश्रय स्थल का निरीक्षण कर दिया यह आदेश



जौनपुर।जिलाधिकारी अनुज कुमार झा एवं मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम के द्वारा विकास खंड बक्शा के बसारतपुर गांव में बने अस्थाई गो-आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पाया  गया कि कुल 104 निराश्रित गोवंश संरक्षित किए गए हैं। मौके पर कोई भी पशु बीमार नहीं पाया गया। केयर टेकर ने बताया कि पशु चिकित्सा अधिकारी प्रतिदिन गो-आश्रय स्थल आते हैं और पशुओ की नियमित जांच करते हैं। पर्याप्त मात्रा में भूसा उपलब्ध मिला। गो-आश्रय स्थल में बिजली आपूर्ति नही पाई गई जिस पर खण्ड विकास अधिकारी को तत्काल विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए।
जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि हरे-चारे के लिए बजरी की बुवाई कर दी गई है। जिलाधिकारी ने कानूनगो को निर्देशित किया कि गो-आश्रय के बगल में सरकारी जमीन चिन्हित कर अवगत कराये।
इसके उपरान्त गांव में मनरेगा के तहत चल रहे मेड़बंदी के कार्य का निरीक्षण किया गया। उक्त कार्य  हेतु 20 लेबर लगाए गये थे। जिलाधिकारी ने  पशु रोगों के सम्बन्ध में जानकारी ली और निर्देशित किया कि मेड़ पर पौधे भी लगाए जाए।इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी बदलापुर धर्मेन्द्र, बक्शा रतन सिंह, जे.ई. रणविजय सिंह, टी.ए. पुष्पेन्द्र, अतुल सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।  

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,