लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटा प्रशासन, अधिकारी किए गए नियुक्त, जानें किसे कौन सी जिम्मेदारी मिली

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा के द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत विभिन्न प्रकार के कार्यों को सफलतापूर्वक एवं समयानुसार संपन्न कराने हेतु प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है और निर्देशित किया गया है कि निर्वाचन संबंधी समस्त कार्य तथा भारत निर्वाचन आयोग/मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समय-समय पर दिए गए निर्देशों के अनुरूप कार्य संपादित करेंगे।उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को प्रभारी अधिकारी मतदान/मतगणना कार्मिक/माइक्रो ऑब्जर्वर तथा ई0वी0एम0 हेतु मास्टर ट्रेनर और लाईजन ऑफिसर के नियुक्त/प्रशिक्षण हेतु नियुक्त किया गया है और परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला विकास अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रभारी अधिकारी/ईवीएम/वीवीपैट रख-रखाव एफ0 एल0सी0 अवेयरनेस एवं प्रशिक्षण संबंधी समस्त कार्य एवं प्रधानाचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिददीकपुर, प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक, सहायक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्वाचन व्यय, लेखा व्यय अनुवीक्षण तंत्र बजट अग्रिम आहरण एवं यात्रा भत्ता भुगतान एवं लेखाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को सहायक प्रभारी अधिकारी को नियुक्त किया है। मुख्य राजस्व अधिकारी/अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व को प्रभारी अधिकारी नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता (एम0सी0सी0)/शिकायत एवं सम्पत्ति विरूपण एवं समस्त उपजिलाधिकारी व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।
नगर मजिस्ट्रेट को प्रभारी अधिकारी वाहन एवं यातायात रूट चार्ट, मानचित्र तथा ईधन व्यवस्था एवं सहा0 सम्भागीय परिवहन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, अवर अभि0 मास्टर प्लान को सहायक अधिकारी नियुक्त किया है। लेखन सामाग्री/प्रपत्रों की पैकेटिंग हेतु उपसंचालक चकबंदी को प्रभारी अधिकारी एवं चकबन्दी अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।
सहायक श्रमायुक्त को प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम एवं काल सेन्टर एवं सी-विजिल एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी को सहायक अधिकारी नियुक्त किया है। आईटी सेल हेतु जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को प्रभारी अधिकारी एवं सहायक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, प्रधानाचार्य राजकीय पालिटेक्निक को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। निर्वाचन सम्बंधी कानून व्यवस्था हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को प्रभारी अधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। मीडिया/मीडिया सेन्टर तथा एमसीएमसी हेतु जिला सूचना अधिकारी को प्रभारी अधिकारी एवं उप-जिलाधिकारी सदर, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, समस्त स्टाफ जिला सूचना अधिकारी कार्यालय को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।  

Comments

Popular posts from this blog

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार