अशोका में बी0काम0 के नये सत्र का शुभारम्भ
पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेन्ट, वाराणसी की शाखा अशोका स्कूल आफ बिजिनेस में बी0काम0 के छात्रों का सत्रारम्भ ओरिण्टशन कार्यक्रम के साथ प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 के0एस0जायसवाल प्रोफेसर वाणिज्य विभाग महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के साथ अशोका स्कूल आफ बिजिनेस के मैनेजिंग डाइरेक्टर श्री अनुभव मौर्य, प्रिसिपल प्रो0 सी0पी0मल, डाइरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव, डाइरेक्टर फार्मेसी डा0 बृजेश सिंह एवं विभागाध्यक्ष श्री विशाल गुप्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का स्वागत अनुभव मौर्य द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया तत्पश्चात आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश वन्दना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। मुख्य अतिथि द्वारा सर्व प्रथम आज के ओरिण्टेशन कार्यक्रम की बधाई देते हुए छात्रों को अपने नालेज को बढ़ाने की बात की चाहे वह बुक्स हो या डिजिटल मोड। उन्होंने नई शिक्षा प्रणाली, डिमाण्ड आफ मार्केट, कोर्स, प्रतिस्पर्धी परीक्षा एवं स्कील डेवेलपमेंट इत्यादि महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए पुनः सभी को शुभकामनाएं और आभार प्रकट किये।
संस्थान के मैनेजिंग डाइरेक्टर श्री अनुभव मौर्य ने सर्व प्रथम कालेज विजन और मिशन के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि प्रत्यके छात्र विजन स्पष्ट होना चाहिए कि वह भविष्य में क्या बनना चाहता है या वह क्या करना चाहता है और उस विजन को उसे प्रतिदिन याद करते हुए अपने अध्ययन करना चाहिए इसके अलावा उन्होेंने टाइम मैनेजमेंट पर विशेष बल दिया क्योंकि जो समय एक बार चला जाता है वो लौट कर वापस नहीं आता इन्हीं बातों के साथ उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए अपनी बातों को विराम दिये।
संस्थान की डाइरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव द्वारा छात्रों को सम्बोधित करते हुए बताया कि स्कूल से कालेज में आने पर छात्रों को केवल अपने सफलता पर ध्यान देना चाहिए उसके लिए उसे स्वयं अनुशासन में रहकर अध्ययन करना होगा। इसके साथ ही उन्होंने कालेज में उपलब्ध सुविधाओं, अनुभवी शिक्षक, शैक्षिक वातावरण तथा कोर्स से सम्बन्धित अनेकों क्षेत्र में कैरियर बनाने के अवसर इत्यादि विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी तथा शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। ं
इस अवसर पर श्री रविकान्त जायसवाल, मिस0 रचना सिंह, मिस0पूनम पटेल, मनोज कुमार त्रिपाठी, सुशील कुमार एवं भुवनेश्वर नाथ सिंह के साथ छात्र छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डा0 सारिका सिंह एवं डा0शालिनी सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन डा0 बृजेश सिंह द्वारा दिया गया।
Comments
Post a Comment