आठ अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर ओपीएस को लेकर शिक्षको का होगा धरना प्रदर्शन



जौनपुर। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ नवीन के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव जौनपुर जिला इकाई के पदाधिकारियों के साथ 08 अगस्त दिन मंगलवार को समय 11बजे जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस ) कार्यालय जौनपुर पर पुरानी पेंशन बहाली सहित 18 सूत्रीय को धरना प्रदर्शन करेंगे। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शिक्षक साथियों को शामिल होने आह्वान करने के लिए जनपद इकाई शाहगंज तहसील के विभिन्न विद्यालयों, जनता जनार्दन इन्टर कालेज जासोपुर, श्री भगवान दास इन्टर कालेज हिन्दी बघैला, इन्टर कालेज रानीपुर, ब्रजेश इन्टर कालेज गुलालपुर, समाजवादी इन्टर कालेज गभिरन, ग्राम विकास इन्टर कालेज खुटहन, राम अधार इन्टर कालेज रसूलपुर सहित दर्जनों विद्यालयों में शिक्षकों एवं शिक्षिका बहनों से सम्पर्क कर आठ अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में शिरकत करते हुए धरना सभा को सफल बनाने की अपील किया।

स्वयं प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने राम अधार इन्टर कालेज रसूलपुर में नौजवान शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन के संघर्ष की बदौलत ही दबाव में आकर आज केन्द्र सरकार एनपीएस में निरंतर सुधार और विपक्षी दलों की राज्य सरकारे (प. बंगाल, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, छत्तीसगढ़)ओपीएस लागू कर रहीं हैं। हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव के पूर्व केन्द्र की सरकार पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए मजबूर होगा। सम्पर्क के दौरान साथ में जिला कार्यकारी जिलाध्यक्ष रीतेश यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा चन्द्रसेन यादव, रमेशचन्द्र, जिला संरक्षक डाॅ सुनील कान्त तिवारी आदि शिक्षक एवं पदाधिकारी  गण शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार