देश की अनमोल विरासत एवं सार्वभौम परम्परा पर हमे गर्व है - सीमा द्विवेदी
जौनपुर। पंच प्रण युवा संवाद भारत @ 2047 भारत के पंच प्रण पर युवा परिचर्चा में आयोजित सरजू प्रसाद शैक्षणिक सामामिक एवं सांस्कृतिक संस्थान नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित बी० आर०पी० इण्टर कालेज में किया गया l
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीमा द्विवेदी सांसद राज्यसभा एवं सुरेंद्र सिंह पूर्व विधायक द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हम सुसंस्कार एवं व्यक्तित्व निर्माण तथा देश को विकास के पथ पर अग्रसर करने हेतु पंच प्रण लेते हैं l मनसा वाचा कर्मणा से देश को विकसित करने हेतु सदैव तत्पर एवं प्रयत्नशील रहेंगे l दास्ता एवं औपनिवेशिक मानसिकता के किसी भी प्रतीक को हम अपने आचार एवं व्यवहार से दूर रखेंगे l
मुख्य अतिथि सीमा द्विवेदी ने कहा कि हमें गर्व अपने देश की अनमोल विरासत सार्वभौम परंपरा पर और हम निरंतर गौरवान्वित होकर इस मनोभाव को अंगीकार करेंगे l देश की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु सदैव अनुवरात प्रयत्नशील होकर देश को विघ्नकारी तत्वों से सुरक्षित रखने हेतु अहर्निस प्रयासरत रहेंगे l एक जागरूक नागरिक होने के नाते हमें अपने उत्तरदायित्व एवं कर्तव्य बोध के प्रति जागरूक होकर समाज एवं देश के विकास हेतु सदैव प्रयत्नशील रहेंगे l
पंच प्रण पर प्रतियोगिता में पांच बच्चों को पुरस्कृत किया गया l
सर्वप्रथम अतिथियों को बुके, स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र, बैज लगाकर भेंट कर भव्य स्वागत प्रधानाचार्य डा० सुबाष चन्द्र सिंह जिला युवा अधिकारी द्वारा किया गया l कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों द्वारा पंचप्रण पर अनमोल एवं अमूल्य विचार दिया गया l छात्र-छात्राओं की उपस्थित जन समुदाय के लोग पूरे कार्यक्रम से उत्साहित एवं अहलादित रहे l सांसद एवं विधायक जी द्वारा सभी छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित बड़ी जनसमुदाय खचाखच भरे हाल एवं प्रांगण में पंचप्रण का शपथ दिलाया गया l श्रेष्ठ युवा प्रतिभागियों को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र वितरण किया गया l
कार्यकम का सफल संचालन विधिक सेवा प्राधिकरण मध्यस्ता अधिकारी डॉ० दिलीप सिंह ने किया l उक्त अवसर पर गणमान्य व्यक्ति दिनेश मणि ओझा लेखाधिकारी, प्रेम प्रकाश मिश्र पूर्व डाक अधीक्षक, प्रभाकर त्रिपाठी पूर्व प्राचार्य पी० जी० कुटीर चक्के के, प्रो० रमेश मणि त्रिपाठी, प्रबंधक संजय उपाध्याय, कवित्री विभा तिवारी, विजय मिश्रा, प्रधानाध्यापक सुभाष सरोज, प्रमोद प्रजापति समन्वयक मनोज पाल, मंजू देवी, राजमणि, राजेश मौर्या, राज कुमार पाण्डेय, रोहित सिंह, सुधा सिंह, अनुज, सत्यम, अमरेश पाण्डेय, कैलाश नाथ प्रजापति एवं संस्था एवं विद्यालय के लोग काफी संख्या में उपस्थित रहे lअंत में कार्यक्रम के आयोजक संजय उपाध्याय ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया l
Comments
Post a Comment