शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले पुलिस कर्मी पर एसपी के दबाव में हुआ केस दर्ज
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने के आरोप में हंसवर थाने में तैनात रहे सिपाही के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। युवती का आरोप है कि दबाव बनाने के बाद उसने कोर्ट मैरिज करने के बाद सिपाही ने दूरी बना ली है।
आजमगढ़ की रहने वाली युवती ने आरोप लगाया है कि लगभग तीन वर्ष पहले हंसवर थाने में तैनात सिपाही अजय यादव से उसकी जान पहचान हुई थी। बातचीत के दौरान शादी का झांसा देकर सिपाही ने अपने कमरे पर बुलाकर कई बार दुष्कर्म किया। कुछ समय बाद उसका स्थानांतरण अलीगंज और फिर राजेसुल्तानपुर थाने में हो गया। युवती ने बताया कि दबाव बनाने पर उसने कोर्ट मैरिज तो की लेकिन उससे दूरी बना ली।
युवती ने आरोप लगाया कि सिपाही ने उसका मोबाइल नंबर भी ब्लॉक करने के साथ मिलना भी बंद कर दिया। इस पर युवती ने अधिकारियों से शिकायत की। एसपी के निर्देश पर हंसवर पुलिस ने केस दर्ज किया। एसओ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि छानबीन करने के साथ युवती का कोर्ट में बयान दर्ज कराया जाएगा।
Comments
Post a Comment