मूलभूत मनोवैज्ञानिक प्रक्रियाओं पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजित



जौनपुर। मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज द्वारा एक एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका मुख्य विषय “मूलभूत मनोवैज्ञानिक प्रक्रियाओं पर एक अध्ययन” था इस कार्यशाला का की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.अब्दुल कादिर खान ने की। इस कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले छात्राओं ने विषय से संबंधित विभिन्न प्रकार के मॉडल तथा पोस्टर पर व्याख्यान प्रस्तुत किया किया। प्रतिभागियों के प्रस्तुतीकरण से प्रभावित होकर प्राचार्य ने उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मनोविज्ञान व्यक्ति के आत्मविश्वास तथा व्यक्तित्व के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। साथ ही इसके द्वारा व्यक्ति भविष्य में एक सुदृढ़ व्यक्ति के रूप में अपनी पहचान बनाता है। इस एक दिवसीय कार्यशाला में डॉ. कमरुद्दीन शेष, डॉ. अनिरुद्ध सिंह , डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव, डॉ. राकेश बिन्द, दिवाकर यादव, विपिन चतुर्वेदी, श्रद्धा सिंह ,राखी सिंह तथा अनुराधा गुप्ता ने अपनी सहभागिता देकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का मनोविज्ञान विभाग (डॉ. ममता सिंह , डॉ. आकांक्षा श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।



Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,