वरिष्ठ अधिवक्ता एवं दीवानी बार के पूर्व अध्यक्ष हरिराम मौर्य का हुआ निधन


जौनपुर। दीवान अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वकील 85 वर्षीय हरिराम मौर्य का आज 30 अगस्त बुधवार को लम्बी बीमारी के चलते हृदयाघात के कारण उनके शहरी आवास ओलंदगंज पर निधन हो गया। निधनोपरान्त परिजन उनके शव को पैतृक आवास खरका कालोनी निकट थाना लाइन बाजार ले गये जहां से अन्तिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हुई और राम घाट पर अन्तिम संस्कार किया गया। 
हरिराम मौर्य के संदर्भ में जो जानकारी मिली है उसके अनुसार वह सिविल के वरिष्ठ अधिवक्ता रहे है 1965 में बतौर अधिवक्ता रजिस्टर्ड हुए थे। इन्हे 
 बार के अध्यक्ष पद को भी सुशोभित करने का अवसर मिला था। अपने जीवन काल हरिराम मौर्य ने अपने परिवार को समाजिक और आर्थिक रूप से खासा मजबूत बना दिया है इनके निधन की खबर वायरल होते ही अधिवक्ताओ सहित शुभ चिन्तक शोक में डूब गए है। बड़ी संख्या में अधिवक्ता और शुभ चिन्तक उनको आवास पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किये।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,

खुटहन में तीन युवतियों के अपहरण का मामला, चार आरोपियों पर केस दर्ज