थाना उड़ाने की धमकी से पुलिस महकमें में हड़कंप, आरोपी की तलाश जारी


जनपद प्रयागराज स्थित शहर कोतवाली को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया। देर रात आए धमकी भरे काल से पुलिस अधिकारियों की नींद उड़ गई। कंट्रोल रूम के डायल 112 नंबर पर फोन आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस आरोपी की खोजबीन में जुट गई है।
मंगलवार की रात 12.15 मिनट पर पुलिस कंट्रोल रूम के 112 नंबर पर एक फोन आया। पुलिसकर्मी ने जब कॉल रसीव की तो दूसरी तरफ से शहर कोतवाली को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आरोपी का पता लगाने में पुलिस जुट गई। देर रात धमकी देने वाली की पहचान करछना थाना क्षेत्र के कुलमई बरांव गांव निवासी शिव कुमार के रूप में हुई। पुलिस उसकी खोजबीन कर रही है। खबर जारी किए जाने तक धमकी देने वाला पुलिस गिरफ्त से दूर रहा। 

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील